सिंधी बेत प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा : आशा चांद पधारी

बिलासपुर.भारतीय सिंधु सभा जिसका उद्देश्य सिंधी भाषा संस्कृति को बढ़ावा देना है इसी उद्देश्य के अंतर्गत गोल बाजार सिंधी धर्मशाला (भीमनानी ) मैं आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दुबई से आशा चांद पधारी जो लगातार कई वर्षों से सिंधी भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं उन्होंने जानकारी दी कि सिंधी बेत प्रतियोगिता का आयोजन पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया है जिसमें 2 वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी 0-5,5-8 जिसमे जीतने वाले 20 प्रतिभागियों को टेबलेट दिया जाएगा वह सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा आयोजन ऑनलाइन होता है जिसमें बच्चे का वीडियो बनाकर , मेल करना होता है कई वर्षों से आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी बच्चों का उत्साह इस प्रतियोगिता को लेकर काफी दिखा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनीता भावनानी ने कहा कि हमें अपनी भाषा संस्कृति पर गर्व है मगर आने वाली पीढ़ी को अगर इस भाषा संस्कृत से अवगत नहीं कराया जाएगा तो कैसे गर्व करेगी।
इसलिए अपने घरों में सिंधी में बात करें वह इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें. बिलासपुर अध्यक्ष कंचन मलघानी, कविता मोटवानी, सुनीता खत्री, कविता मंगवानी, दिपा आहूजा, कविता चिमनानी, के द्वारा मुख्य अतिथि को सिंधी टोपी, श्रीफल व शॉल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन गरिमा शाहनी ने किया कार्यक्रम में अर्जुन तीर्थनी ,नगर अद्द्यक्ष धनराज आहूजा ,रमेश लालवानी, हरीश भगवानी, मोहन मोटवानी, मोहन जेसवानी व दिलीप घनशानी ,जगदीश जगयासी,भरत आडवाणी, के द्वारा अतिथि का विशेष रूप से स्वागत किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय सिंधु सभा की अनीता नागदेव ,प्राची सजनानी ,चंदा मतानी ,कविता वर्मा ,लता बुलानी, कमला राघवानी, मंजू वाधवानी, राजी सजनानी, आशा , रूपा मंगवानी,कविता वर्मा ,लता बुलानी, कमला राघवानी, मंजू वाधवानी, राजी सजनानी, आशा , रूपा मंगवानी, कृष्णा परचानी, काजल जैसवानी, विद्या नागदेव, पुष्पा तोलानी, पूनम मोटवानी, अनीता लालचंदानी, नीलू गिडवानी, शकुंतला ठाकुर, नीतू खुशलानी, चंदा ठाकुर ,चंदा माखीजा, रेशमा मोटवानी ,ज्योति पंजाबी, मुस्कान बचानी ट्विंकल आडवाणी कीर्ति लालवानी लवना तोलानी उपस्थित रही.