सिम्स में बाइक व सायकल चोर गिरोह का आतंक,हर दिन चोरी व पॉकिटमारी की हो रही घटना

बिलासपुर. सिम्स चोरों का आतंक बना हुआ है।जिसके शिकार सिम्स के मरीज व उनके परिजन के साथ सिम्स स्टाफ भी हो रहे है।सिम्स में आज ही एक महिला व पुरूष के साथ पॉकिटमारी कि घटना हुई है।वही एक युवक के बाइक भी पार हो चुके है।सिम्स में आज इलाज कराने के लिए आये एक महिला व पुरुष के पर्स अज्ञात चोर ने पार कर दिया।वही सिम्स में भर्ती मरीज को देखने आये नारायण पटेल अपनी हीरो होंडा एच एफ सी जी 10 पी 8653 को वाहन स्टैंड में रखकर वार्ड के अंदर चला गया।जब एक घण्टे के बाद वापस आया तो देखा की बाहर बाइक नही दिखी।जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वही सिम्स के पार्किंग स्टैण्ड से बीते 15 दिनों में आधा दर्जन सायकल चोरी हो चुकी है।सिम्स में भर्ती मरीजों को देखने आये लोगों की सायकल पार होने पर पीड़ितों ने सिम्स चौकी पुलिस में चोरी की सूचना दर्ज कराई है।गौरतलब हो कि सिम्स के पार्किंग स्थल से लगातार सायकल व बाइक पार हो रहे है।सिम्स परिसर में चोर रैकी करते बैठे हुए रहते है।और मौका पाकर ही चोरी की घटना को अंजाम देते है।वही सिम्स के वार्डो में चोरों का गिरोह सक्रिय हैं।जो अस्पताल में मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब काट लेते है।वही सिम्स के एम आर डी काउंटर दवा वितरण केंद्र पैथोलेब एक्सरे काउंटर में भीड़ ज्यादा होने से कतार में लगे लोगों की जेब चोर आसानी से काट लेते है।