May 3, 2024

बौद्ध समाज की बैठक संपन्न, अंबेडकर जयंती पर निकलेगी महारैली

बिलासपुर.  प्रतिवर्ष अनुसार बौद्ध समाज बिलासपुर द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मनाने समाज के वरिष्ठ जनों व युवा साथियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह समिति गठन कर जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मना कर विविध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
    बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 13 अप्रैल को आकर्षक झांकियों के साथ महारैली का आयोजन होगा इस महारैली में जिले के समस्त आंबेडकर अनुवाई तथा हर वर्ग के लोग शामिल रहेंगे बौद्ध समाज की बैठक में समस्त समाज के लोगों से आह्वान किया गया है कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के माध्यम से बौद्ध समाज समस्त परिवार एवं सभी संगठनों समितियों से सामंजस्य स्थापित कर विशाल भव्य एवॅ उद्देश्य पूर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित कर एकजुटता की मिसाल देते हुए अंबेडकरी मिशन को गति प्रदान करना है ।बैठक में आह्वान किया गया कि 13 व 14 अप्रैल को अपने अपने घर को लाइट झालर एवं रंगोली से सजाएं तथा पंचशील नीला झंडा  लगाए।
  महारैली डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल से मगरपारा चौक अग्रसेन चौक पंचशील बौद्ध विहार टिकरापारा गांधी चौक कोतवाली चौक  नेहरू चौक राजेंद्र नगर चौक से डॉक्टर प्रतिमा स्थल तक आएगी रैली संध्या 4:00 बजे प्रारंभ होगी रैली के संचालन के लिए आयुष्मान नरेंद्र रामटेके महेश चंद्रिकापुरे राम सिंह बौद्ध अशोक वाहने धर्मेंद्र टैंभूरनेकर  जितेंद्र भावे बसंत ओकार विनोद बौद्ध श्यामू रामटेके दिलीप मेश्राम आनंद गेङाम को जवाबदारी दी गई है। 13 अप्रैल को विविध कार्यक्रम के अंतर्गत आकर्षक झांकी के प्रभारी मनोज बौद्ध कमलेश लव्हात्रै, धम्म गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके नृत्य प्रभारी पूजा हुमने करण मेश्राम तथा गीत प्रभारी प्रज्ञा मेश्राम पायल राऊत ,  मचॅ  साज-सज्जा का कार्यक्रम के प्रभारी राजेश हुमने नितेश अम्बादे जी ने सफल बनाने के लिए जवाबदारी ली है। नाटक का मंचन महापुरुषों के जीवन सामाजिक समस्या पर आधारित के प्रभारी विमलेश उके लतीश भांगे है।
   14 अप्रैल को  प्रातः 9:00 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पेंटिंग , ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके प्रभारी रश्मि नागदोंने ने महिमा पारेकर ,  महापुरुषों से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता के प्रभारी मिलिंद खोबरागडे वासु रामटेके  तथा बहुजन महापुरुषों पर आधारित प्रश्न मंच क्विज के प्रभारी डॉ मयंक  मेश्राम विनोद उके कैलाश  गजभिए राजेश रामटेके, व रंगोली प्रतियोगिता के प्रभारी उज्जवला चंद्रिकापुरे सरला रामटेके अनामिका पाटिल प्राची गर्लपांडे, मेहंदी प्रतियोगिता के प्रभारी अनीता खोबरागडे नीता हुमने मीरा वालके के विविध वेशभूषा प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस के प्रभारी सरोज घूमने संघमित्रा वाहने राजा नंदेश्वर सूर्यकांत भालाधरे है।
भाषण प्रतियोगिता वर्ग कक्षा आठवीं से नवमी तक विषय बाबासाहेब आंबेडकर एवं धम्मचक्र प्रवर्तन वर्ग व क्लास कक्षा दसवीं से बारहवीं तक विषय सावित्रीबाई फुले और शिक्षा वर्ग सा सभी के लिए विषय आरक्षण और वर्तमान स्थिति जिनके प्रभारी हैं चेतना तम्हाने ललिता बहाने सुजाता वहां ने वर्षा गजभिए।
आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें बाबा साहेब के जीवन व प्रमुख घटनाओं पर आधारित फोटोग्राफ उनके उद्बोधन कोटेशन का संक्षिप्त विवरण होगा साथी प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा विभिन्न घटनाओं की जानकारी व बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग व स्लोगन आकर्षक का केंद्र रहेंगे इन सभी आयोजनों में पुरस्कार व्यवस्था की जवाबदारी राजश्री हुमने श्वेवता गेङाम वंदना भांगे गीता  मेश्राम अधिवक्ता  उषा वाहने  नीता हुमने , इसके इसके साथ ही आयोजन स्थल में साहित्य सामग्री विक्रय हेतु बुक स्टाल की व्यवस्था आयुष्मान हरीश वाहने संचित बर्मन द्वारा की जा रही है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रसारण क्रांतिकारी योग प्रमोद नवरात्र एवं टीम द्वारा निभाई जाएगी।
सभी प्रभारियों ने विविध कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से हर वर्गों  के लोगों से आह्वान किया है कि इन आयोजनों में भाग लेकर अपने प्रतिभा का परिचय दें व जयंती समारोह में आप अपनी सहभागिता निभाए ।   डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह समिति में सारंग हुमने आयोजन समिति प्रमुख व सहयोगी संस्था व समिति,  बौद्ध समाज बिलासपुर, भारतीय बौद्ध महासभा, डॉक्टर अंबेडकर युवा मंच, नागार्जुन बौद्ध विहार अंबेडकर नगर, पंचशील बुद्ध विहार टिकरापारा, आनंद बुद्ध विहार  पंचशील कॉलोनी, करुणा बुद्ध कीर्ति नगर सर्व एससी एसटी ओबीसी एंड अल्पसंख्यक महासंघ ,भारतीय बौद्ध महासभा महिला प्रकोष्ठ, डॉ अंबेडकर नवयुवक समिति  महिला सशक्तिकरण संघ, डॉक्टर अंबेडकर युवा मंच जूनियर, सभी मिलकर यह आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पानी की समस्या को लेकर आजाद युवा मंच सौंपेगा ज्ञापन
Next post हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
error: Content is protected !!