सिम्स में 1 अगस्त से लेकर अब तक 30 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। जिस गति से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे संक्रमण की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ रही है। बिलासपुर सिम्स माइक्रोबायोलॉजी के वैरोलॉजी कोविड टेस्टिंग लैब में डॉक्टर सागरिका प्रधान की अगुवाई में, डॉक्टर रेखा गोनाडे और डॉक्टर एकता अग्रवाल की दिशा निर्देशन पर दिनांक 30/10/2020 तक आरटीपीसीआर पद्धति से 30000 नमूने की जांच पूर्ण कर लिया गया है। ये जानकारी बिलासपुर सिम्स प्रबंधन के डॉक्टर सागरिका प्रधान के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया । जिस गति से कोरोना नमूने की जांच हो रहा है ऐसे ही होता रहा तो भविष्य में जल्द ही 50000 कोरोना नमूने की संख्या प्राप्त कर लिया जाएगा।30000 की संख्या पूर्ण करने में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट प्रमुख डॉक्टर सागरिका प्रधान, सीनियर डॉक्टर रेखा गोनाडे और डॉक्टर एकता अग्रवाल, सभी साइंटिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ सभी वैरोलॉजी विभाग के सभी कर्मचारी की दिन रात की मेहनत का विशेष योगदान रहा। साथ में सिम्स प्रबंधन, डिन डॉक्टर तृप्ति नागरिया, हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पुनीत भारद्वाज , कॉरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर आरती पांडे , समन्वयक डॉक्टर सुजीत नायक एवम् समस्त चिकित्सक व सिम्स हॉस्पिटल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।