सिम्स स्टॉफ नर्स व कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे
बिलासपुर. कोरोना वार्ड में ड्यूटी के बाद सिम्स के मेडिकल स्टाफ की आरटी पीसीआर जांच को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने कर्मचारी हित मे फैसला लिया है। उन्होंने 22 स्टाफ नर्स और 14 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने मंजूरी दी है। विभाग ने किश्त में उनकी सैंपल जांच करने के लिए कहा है। शनिवार को छह महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।मालूम हो पूर्व में सिम्स ने अपनी कर्मचारियों की आरटी पीसीआर जांच करने से साफ मना कर दिया था। जिसको लेकर संबंधित मेडिकल स्टाफ ने सिम्स परिसर में जमकर हंगामा किया था। तो वही जिला कलेक्टर के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को मामले में ज्ञापन सौपा था। जिसको लेकर सीएमएचओ डाॅक्टर प्रमोद महाजन सभी के आरटी पीसीआर जांच कराने के निर्देश अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया।जिसके बाद सिम्स के कर्मचारियों के जांच का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया है। अब धीरे-धीरे सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में भी संक्रमण न फैल जाए इसलिए इन सभी कर्मचारियों की किश्त में जांच की जा रही है क्योंकि उन कर्मचारियों ने पूर्व में 17 दिनों तक सिम्स की कोरोना ओपीडी, आई-पीडी में ड्यूटी की थी। इस बीच उन्होंने कई कोरोना संक्रमित मरीजो की जांच भी की होगी। जिसको लेकर यह एहतियात बरतें जा रहे हैं.