May 1, 2024

कोविड महामारी के प्रभावी प्रबंधन में प्रशासन की भूमिका व जिम्मेदारी विषय पर वेबीनार का आयोजन

बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का कार्यक्रम का आयोजन  कोविड 19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन में प्रशासन की भूमिका और जिम्मेदारियां विषय में किया गया। इस कार्यक्रम का  स्वागत डॉ एच. एस. होता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया । इस वर्चुअल वेबिनार के मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी,(आईएएस, रिटायर्ड)  महानिदेशक भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, न्यू दिल्ली ने इस कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में बताया कि सभी को मानवता पे ध्यान देना पड़ेगा।  उन्होंने बताया कि जितना विकास होगा उतना विनाश भी होगा। विकास और विनाश दो ऐसे शब्द हैं जो बहुत घातक है, क्योंकि कोरोना भी विज्ञान की देन है।और हम समाज सरकार को दोष देते हैं। यह गलत है कोरोना लेकर आई है। यह बहुत बड़ा भ्रम और हम सभी समाज की भी ज़िम्मेदारी बनती हैं। इसलिए हमेशा हमें प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखना चाहिए जिससे हम सभी सुरक्षित होंगे।और उन्होंने देश की शिक्षा में ज़ोर देते हुए कहा की धर्म, ज्ञान ,मोक्ष ,संस्कार की शिक्षा  शिक्षा के अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।  तभी हमारे आने वाले कल के बच्चें अच्छे निकलेंगे और उन्होंने बेटी-बचाओं,बेटी-पढाओं में भी जोर दिया बेटी बचाएंगे तभी बहु हर घर में लाएंगे इसीलिए स्त्रीयों को हमेशा सम्मान देना चाहिये। उन्होंने इस कोविड वैश्विक माहमारी में ऑक्सीजन, रेमडेशिविर और अन्य दवाइयों में कालाबाजारी ,औऱ समाज के सक्षम लोग से मुक्त इलाज और अनाज यह मानवता को ध्यान में रखते हुए हम सभी युवावर्गो को गरीबों को मदद के लिय सामने आना चाहिए। मानवता की हमेशा विजयी होती आयी है ।
इसी विषय में हमारे विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार (आईपीएस, रिटायर्ड) महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ने कोविड 19 वैश्विक महामारी से निपटने का अपना सुझाव एवं अनुभव साझा किए। जिसमें बताया गया की इस कोरोना के दूसरी लहर में हमे संसाधनों, इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटल की ओर आकर्षित कर रहा है। इसीलिए हमारे भारत के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान ,ब्लॉक स्तरीय ,जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय,और केंद्र स्तरीय सभी स्तरीय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण लगे इस महामारी के व्ययस्था में हुए हैं। इस महामारी में फ्रंट लाइन्स कर्मचारियों जैसे नर्स,डॉक्टर, पुलिस प्रशासन ,सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। यही लोग हमारे आज के “कोरोना वारियर्स” है और हम सभी समाज की इनका साथ देना चाहिए।
जिससे हम इस महामारी से जल्दी मुक्त होंगे। इस वर्चुअल वेबिनार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री फ़ैज़ अहमद किदवाई (आईएएस) प्रमुख सचिव  खाद्य  एवं सार्वजनिक वितरण, म.प्र. शासन ने जो मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में इस कोविड19 महामारी का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीन लगवाने में ज़ोर दिया उन्होंने बताया कि आज विश्व के हर कोने कोने में कोरोना पहुँच चुका है ।जिससे हम सभी को बचने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिय। क्योंकि यह हमारी सुरक्षा कवच है जिसे भी कोरोना हो जाए उनका दोनों डोज़ पहले लग चुका हो वो जल्दी ठीक हो रहे हैं। कोरोना उनको शरीर को नुकसान नहीं पहुँचा पा रहा है। आजकल गाँव के अंदर भी इतना फैल चुका है ,लेकिन गाँव के लोग आज भी एवं शहर के कुछ लोगों में जागरूकता में कमी है। इस कोरोना महामारी के लक्षण को विश्वास ना करते हुए सामान्य बुखार की दवा लेते हैं। जिसमें वे अपना बीमारी को बहुत फैला चुके होते इलाज की समय सीमा ख़त्म हो चुकी होती है। जिससे मरीज़ की मौत हो जाती है गलत भ्रम में ना रहे अगर बुखार ,खाँसी ,सर्दी ,सर दर्द हो कोरोना मानकर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर या स्वास्थ्य विभाग से जारी गाइडलाइन्स की दवा जैसे पेरासिटामोल, अज़ीट्रोमैसिन्स, इवेरमैटिन,मलटीविटामिन ,विटामीन सी,जिंक,की दवा लेके घर में इलाज करे ।
जिससे जल्दी ठीक होंगे इलाज लेने में देर ना करने की सलाह दिए । और हमारे इस वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवाने की ज़ोर दिए ।इस पूरे वर्चुअल कार्यक्रम की अध्य्क्षता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए. डी.एन वाजपेयी  ने किये उन्होंने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े सभी का स्वागत आभारव्यक्त किये और एक छोटा सा संदेश दिए कि हमें इस कोरोना वैश्विक महामारी में मानवता को ध्यान में रखते हुए  समाज के हर वर्गों को सामने आना चाहिए।जिससे मानवता की जीत और कोरोना का हार होगा। जो व्यवहार के आयोजन  हो रहे हैं  जिसमें  आईएएस आईपीएस पत्रकार  गणों को सुनने के बाद  हमारे विद्यार्थियों में  जोश और उत्साह बना रहे इसके लिए हम लगा सतत प्रयासरत हैं । इस पूरे कार्यक्रम का वर्चुअल संचालन प्रो.सीमा बेलोलकर द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के संयोजक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा,  तथा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक सौमित्र तिवारी द्वारा किया गया। तकनीकी जिम्मेदारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता व श्रिया साहू द्वारा किया गया ।आभासी माध्यम में आबादी माध्यम में डॉक्टर प्रवीण कुमार पांडे  नेहा यादव सहायक कुलसचिव,   महाविद्यालय के प्रिंसिपल, प्राध्यापक एवं समस्त विद्यर्थियों मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नर्सेस डे पर सिम्स के स्टॉफ नर्सों का सम्मान किया गया
Next post अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी का महाप्रगट उत्सव घरों में दीप उत्सव कर मनायेंगें
error: Content is protected !!