सिर्फ भारत नहीं, अफगानिस्‍तान पर भी गोलाबारी कर रहा पाकिस्‍तान, UNSC तक पहुंची बात

नई दिल्‍ली.चीन को छोड़ अपने पड़ोसी मुल्‍कों से बैर रखने वाला पाकिस्‍तान न केवल भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है, बल्कि वह अफगानिस्‍तान में भी अमन बरकरार नहीं रहने देना चाहता. इसके लिए वह सीमा पर अफगानिस्‍तान पर लगातार गोलाबारी कर रहा है. इससे अफगानिस्‍तान इस कदर तंग हो गया है कि उसने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) को पत्र लिखकर हस्‍तक्षेप की मांग की है.

दरअसल, अफगानिस्तान ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल को लिखा है कि पाकिस्तान सीमा पर स्थित कुनार प्रांत को निशाना बनाकर गोलाबारी करता रहता है.

उसने लिखा है कि पाकिस्तान ने 19 और 20 अगस्त को अफगानिस्तान से सटे उत्तरपूर्वी कुनार प्रांत के जिले में 200 से अधिक रॉकेट दागे, जिससे उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. इससे स्थानीय आबादी को वहां से जाना पड़ा. यह पत्र 22 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में अफगान दूत एडेला राज द्वारा लिखा गया था. पत्र में कहा गया है, “अफगान सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आवश्यक उपाय और कार्रवाई करने का आग्रह करती है.” इसमें आगे कहा गया है, “पाकिस्तान की निरंतर गतिविधियों पर शिकायत के इस पत्र को सुरक्षा परिषद के एक आधिकारिक दस्तावेज के रूप में परिचालित किया जाना चाहिए.”

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान द्वारा भड़काऊ गतिविधियों को रोकने के लिए राजनयिक चैनल के माध्यम से इस्‍लामाबाद को सूचित भी किया, लेकिन वह अफगान क्षेत्र में भारी गोलाबारी कर रहा है. 



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!