April 29, 2020
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
बिलासपुर. लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में ही दुबके हुए हैं और बाजार पूरी तरह विरान है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं और इन दिनों लगातार दुकानों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही तीन अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा हुआ जिसमें दो नाबालिग समेत चार चोर भी पकड़े गए हैं , जिनके पास से 32,000 रु नगद और करीब 1 लाख रुपये के सामान की भी जब्ती हुई है । सकरी थाना साइड रोड स्थित पान ठेले में हुई चोरी की वारदात में भी यही लोग शामिल थे ,तो वही सिंधी कॉलोनी स्थित डेयरी में जो चोरी हुई थी उसमे भी इन्हीं का हात था। शांति नगर के पान ठेले से भी इन्हीं लोगों ने चोरी की थी। इस मामले में जरहाभाटा निवासी विजय यादव और शिवनाथ मार्ग निवासी बंटी यादव समेत अन्य दो नाबालिगो को भी हिरासत में लिया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।