May 18, 2024

थाना सिटी कोतवाली का जिम्मा प्रदीप आर्य के भरोसे, क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। अवैध शराब, गांजा तस्करी के साथ साथ मेडिकल नशे के कारोबार से जुड़े लोगो का यहां बोलबाला चल रहा है। खुलेआम सट्टा पट्टी खिलाया जा रहा हैं। पुलिस कप्तान ने थानेदार के रूप में प्रदीप आर्य की नियुक्ति की है। अब देखना ये है कि श्री आर्य अपनी नैतिक जिम्मेदारी को सम्हालने में कहां तक सफल होते हैं। यहां आए दिन चाकू बाजी और गुंडागर्दी की हो रही घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है।
मालूम हो कि गंभीर से गंभीर अपराधो पर पुलिस पर्दा डालने का काम कर रही है। कतिया पारा जूना बिलासपुर इलाके में खुलेआम आतंक मचाया जा रहा है। उदई चौक में रहने वाले एक युवक के घर में रविवार को हथियार से लैश युवकों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इसी तरह डोंगाघाट के पास रहने वाले एक युवक के घर में भी जमकर उत्पात मचाया गया। कारण चाहे जो भी हो यहां रहने वाले लोगों का खुलेआम चल रही गुंडागर्दी से जीना हराम हो चुका है।
साव धर्म शाला के पास रहने वाले सभ्रांत लोगों का तो कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। खुलेआम जुआरी देर रात तक उत्पात मचा रहे हैं। रात दस बजे के बाद लोग दहशत गर्दी के कारण अपने घरों में दुबक कर बैठे रहने को मजबूर हो गए है।
लगातार एक दशक से कुछ लोग पुलिस से मिली भगत कर जुआ अड्डा संचालित कर रहे हैं। आए दिन हो रहे विवाद का एक ही कारण है, जुआ चलाने वाले गिरोह का सक्रिय होना और आतंक मचाना। इसी तरह सट्टा पट्टी भी खुलेआम लिखी जा रही है। पुलिसिया ढील के कारण कानून व्यवस्था तार तार हो रही है। अब देखना यह है कि कोतवाली के निर्धारित प्रभारी  श्री प्रदीप आर्य के नेतृत्व में आम जनता को राहत मिलती है या फिर अंधा कानून ही उनके नसीब लिखा हुआ है।
लकीर पिटती रही पुलिस
मालूम हो कि बीते दिनों गोंडपारा में रहने वाले सराफा व्यापारी जब चिंगराज पारा अमराइया चौक स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी दौरान शनिचरी रपटा पुल के पास अज्ञात आरोपी सोने चांदी से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए। इस मामले को सुलझाने में कोतवाली पुलिस असफल रही। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने इस क्षेत्र के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा भी की है। शराफा व्यापारी के कथन अनुसार ही पुलिस जांच करवाई का हवाला दे रही है, जबकि जानकर शराफा व्यापारियों का कहना है कि अज्ञात लुटेरों ने लगभग 20 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। बहरहाल सरेराह हुई लूट की इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस – व्यक्ति अपना जीवन खुशहाल तभी बना सकता है जब उसके प्रत्येक कार्य में पवित्रता और सात्त्विकता हो : योग गुरु
Next post पतली कमर के साथ मसल्स बनाती है Battle Rope
error: Content is protected !!