January 23, 2020
सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक ली गई
बिलासपुर. यातायात पुलिस मुख्यालय बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात के सभी थाना प्रभारियों एवं मुख्यालय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया गया।श्री् पुलिस अधीक्षक महोदय ने बिलासपुर शहर के सुगम एवं व्यवस्थित यातायात के लिए समीक्षा बैठक के दौरान ट्रैफिक विभाग में उपलब्ध संसाधन,आवश्यकताएं, ट्रैफिक सम्बंधी समस्याएं एवं यातायात जन जागरूकता हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा के साथ लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही, नोपार्किंग पर की गई कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने पर की गई कार्यवाही,ऑटो चालकों पर की गई कार्यवाही, ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित स्थानों एवं ब्लैक स्पात पर तैयार की गई फाइलों का निरीक्षण किया और साथ ही साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर समझाइश व मार्गदर्शन दिये। समीक्षा बैठक में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी यातायात थानों की समस्याओं की जानकारी लिए एवं उनके समाधान भी बताएं, ताकि निकट भविष्य में व्यवस्था में और अधिक सुधार हो सके। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुगम यातायात कर लिए विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए आदेश दिए गए ,जिससे यातायात सुव्यवस्थित एवं सुगम हो इस अवसर पर यातायात पुलिस बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विश्वदीपक त्रिपाठी समीक्षा बैठक में यातायात पुलिस बिलासपुर के तिफरा,सरकंडा, मंगला, कोतवाली, लिंक रोड के निरीक्षक महोदय एवं सहायक उप निरीक्षक महोदय उपस्थित रहे । जिनमें प्रभारी श्री अरविंद किशोर खलखो निरीक्षक , निरीक्षक श्री हेमंत टोप्पो , निरीक्षक श्री एस0 एक्का निरीक्षक,श्री जी0आर0 बघेल निरीक्षक श्री सुनील कुमार, निरीक्षक श्री प्रमोद किस्पोट्टा सहायक उपनिरीक्षक श्री उमा शंकर पांडे, श्री मणिराम भगत, श्री अशोक पांडे श्री राम प्रताप यादव, श्री जॉनसन खलखो, श्री संतोष सिंह श्री प्रकाश बाबू कुर्रे, श्री एस0एस0 ठाकुर, श्री कुंजराम, श्रीजगत श्री मनोज पांडे श्री सुरेश तोमर उपस्थित रहे।