सुपरवाइजर से मारपीट कर दो बाइक सवारों ने की लूटपाट


बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो बाइक में सवार चार लोगों ने पवन ट्रेडर्स के सुपरवाइजर का रास्ता रोक दो मोबाइल , नगद रखम रखे हुए पर्स व मोटरसाइकिल लूटी और फरार हो गए । सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञांत आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिफरा निवासी गुलाब सिंह क्षत्री पवन ट्रेडर्स तिफरा  में सुपरवाइजर के पद में कार्यरत है । 10 जुलाई  की रात कंपनी के हाईवा चालक ने फोन कर बताया कि गाड़ी पौड़ी के पास खराब हो गई है। इस कारण रात में नहीं आ सकता।  इस पर सुपरवाइजर ने मौके में पहुंचने की बात कही वह कंपनी द्वारा दिया गया पल्सर मोटरसाइकिल से मौके में पहुंचा। रात 12:00 बजे सुधार कराने के बाद वह वापस तिफरा लौट रहा था । रात 1 बजे सिलपहरी तालाब के पास पहुंचा था। उसी समय दो बाइक में सवार चार नकाबपोशों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक लिया । चारों ने धमका कर उसके पास से दो मोबाइल,  पर्स जिसमें नगद रकम रखी थी व पल्सर मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए । उसने वारदात की जानकारी मालिक को दी एवं 11 जुलाई को सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है । सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!