May 5, 2024

चनाडोंगरी-देवरीखुर्द ‌और‌ भिलौनी गांव की पहुंच मार्ग की हालत भारी दयनीय व जर्जर

बिलासपुर. जिले में तीन गांवों की पहुंच मार्ग पिछले तीन चार साल से भारी दयनीय व जर्जर हो चुकी है जिस मार्ग पर लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी वह देवरीखुर्द और भिलौनी गांव की सड़क आज तक नहीं बन पाया है। बताया जाता है कि चनाडोंगरी गांव की आबादी करीब 6 हजार व देवरी खुर्द की 3 हजार आबादी और वहीं भिलौनी गांव की आबादी तकरीबन 25 सौ है, जहां के आम नागरिकों को पिछले तीन चार साल से पहुंच मार्ग की हालत भारी खराब हो जाने के कारण काफी भुगतान पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पहुंच मार्ग की दुर्दशा के बारे में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन गांवों की समस्या ज्यों का त्यों है।अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान इस ओर पड़ता है कि नहीं अगर आगामी 4 महिने के भीतर सड़क बन जाएगी तो चनाडोंगरी व देवरीखुर्द और भिलौनी गांव के आम नागरिकों को आने जाने में काफी सुविधा होगी और पिछले तीन चार साल से जर्जर सड़कों से निजात भी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लापरवाह अमला और बेखबर बिलासपुर नगर निगम
Next post पुलिस ने की संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग, 124 वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
error: Content is protected !!