सोशल मीडिया पर गुहार लगाने के बाद एक्टर राजेश करीर के अकाउंट में पहुंचे 12 लाख रुपये!


मुम्बई. कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके, मगर लॉकडाउन में भयंकर आर्थिक तंगी झेल रहे अभिनेता राजेश करीर ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील के अपने बैंक अकाउंट डीटेल्स क्या साझा किये, सैंकड़ों लोगों ने उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिये. ऐसे में अब तक उनके अकाउंट में 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा हो चुकी है.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही एक वीडियो साझा कर वो लोगों से यह अपील भी कर चुके हैं कि अब लोग उनके अकाउंट में और पैसे न डालें क्योंकि उनके पास जरूरत से ज्यादा पैसे आ चुके हैं, लेकिन मदद का ये सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राजेश करीर ने बात करते हुए लिखा, “मैं लोगों की मदद की इस भावना से बेहद अभिभूत हूं. मुझे नहीं पता कि मैं इस सभी लोगों को किस तरह से शुक्रिया अदा करूं. मदद करनेवाला हर शख्स मेरे, मेरी पत्नी और मेरे बेटे के लिए भगवान बनकर आया है.”

250 से ज्यादा लोगों ने ट्रांसफर किए पैसे

राजेश ने आगे बताया कि अब तक तकरीबन 250 से अधिक लोगों ने उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं. उन्होंने कहा, “अपनी हैसियत के मुताबिक लोगों ने 10, 50, 100 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की मदद पहुंचाई है. देशभर से ही नहीं, चीन, अमेरिका और इजराइल से भी लोगों ने मेरी मदद की है. पता नहीं लोगों का यह एहसान मैं कैसे चुका पाऊंगा.”

राजेश ने बताया था कि वे पंजाब लौटकर कोई छोटा-मोटा धंधा शुरू करेंगे. आज उन्होंने कहा, “इन पैसों से मैं एक डेयरी शुरू करने का सोच रहा हूं. लेकिन लौटकर ही इस बारे में कोई फैसला कर पाऊंगा. मेरे पास न कोई घर है, न किसी तरह की कोई संपत्ति है. ऐसे में मेरी प्राथमिकताओं में एक घर का निर्माण करना भी शामिल है.

फिल्म मंगल पांडे से किया डेब्यू

उल्लेखनीय है कि 2002 में मुम्बई आये राजेश करीर ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म मंगल पांडे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अल्लाह के बंद और अग्निपथ 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनकी अगली रिलीज होनेवाली फिल्म का नाम है भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया. राजेश ने बेगुसराय नामक सीरियल और सावधान इंडिया के कई एपिसोड्स में भी काम किया है.

शिवांगी जोशी ने की मदद

सोशल मीडिया पर राजेश की भावुक अपील सुनने के बाद एक्टर सोनू सूद ने उन्हें फोन कर परिवार समेत पंजाब लौटाने का वादा किया है जबकि बेगुसराय में उनकी बेटी का रोल करनेवाली अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने उनके अकाउंट में 10,000 रुपये ट्रांसफर किये थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!