स्काउट एंड गाइड में बच्चों की ठंड लगने से बिगड़ी तबीयत 9 बच्चें अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में सेक्रसा मैदान, बिलासपुर में 6 दिवसीय स्काउट एंड गाइडस का 19वां अखिल भारतीय जम्बोरेट का आयोजन किया गया था । कल दिनांक 10 जनवरी 2020 को महाप्रबंधक की उपस्थिति में कैम्प का रंगारंग समापन हुआ । इस आयोजन के दौरान रेलवे के सभी अलग-अलग जोन से आये बच्चों ने अपनी कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया ।
अखिल भारतीय रेलवे स्तर के इस प्रकार के बड़े आयोजन के लिए इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को जिम्मेदारी दिया जाना यहां के लिए गौरव के साथ सफलतापूर्वक आयोजन की चुनौती भी थी जिसे पूरा करने हेतु यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी । मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी कैम्प की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों व आयोजकों ने त्वरित व्यस्था की । स्वयं महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी भी प्रतिदिन कैम्प में उपस्थित होकर कैम्प का जायजा व बच्चों के बीच पूरे कार्यक्रमों का आनंद लिए ।
आज सभी अलग अलग रेलवे जोन से आए बच्चों की वापसी अलग अलग गाड़ियों में हो रही है जिसके लिए आयोजकों का पूरा अमला व्यवस्था में लगे हुए है एवं कई रूट की ट्रेनों में बच्चों को विदा भी किए है । इसी कड़ी में उत्तर पूर्व रेलवे के बच्चों की भी वापसी आज सारनाथ ट्रेन में होना था जिसके लिए बच्चे बिलासपुर स्टेशन में मौजूद थे इसी दौरान कुछ बच्चों ने अपनी टीम के लीडर को कुछ अच्छा नहीं लगने एवं ठंड लगने की बात बताई जिसके लिए 9 बच्चों को रेलवे हास्पिटल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है । कैम्प में शामिल होने आए बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी स्टेशन एवं हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों के समुचित उपचार का जायजा ले रहे है । रेलवे के कुशल डाक्टरों की निगरानी में बच्चे स्वस्थ है एवं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट भी किया गया है ।