May 2, 2024

मार्बल पत्थर से सजेगा मां महामाया का दरबार


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रतनपुर स्थित मां महामाया के दरबार को मार्बल पत्थर और टाइल्स से सजाने के लिये काम शुरू कर दिया गया है। मार्बल पत्थर और टाइल्स लग जाने के बाद मंदिर परिसर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। इसके लिये मंदिर समिति द्वारा काम शुरू करा दिया गया है। प्रशासनिक आदेश के चलते लॉकडाउन में मंदिर के पट को बंद रखा गया था। भक्त मां महामाया के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। हाल ही में फिर से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिये खोला गया है।


रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। मंदिर समिति द्वारा समय-समय पर फंड के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाता है। मंदिर के हवन कुंड के पास के दीवार में मार्बल पत्थर लगाने के लिये काम शुरू किया गया है। वहीं मंदिर के पदाधिकारियों के दफ्तर के पास भी टाइल्स लगाया जा रहा है। इस मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। शहर व आसपास के लोग रोजाना मां महामाया के चरणों में शिश झुकाने आते हैं। पुराने जमाने में रतनपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी बनाया गया था। राजा महराजाओं के द्वारा बनवाया गया किला और अनेकों निर्माण आज भी जीवित अवस्था में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की
Next post प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को संभागायुक्त करेंगे प्रकरणों की सुनवाई
error: Content is protected !!