स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर में शामिल हुए महापौर
बिलासपुर. भारत स्काट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिले में तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा देवकीनंदन कन्या शाला बिलासपुर में संपन्न हुई। जिसमें जिले के 25 स्काउट्स,33 गाइड्स,12 रोवर्स एवं 04 रेंजर्स सम्मिलित रहे। जांच परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक के रूप में दस अंक दिया जाता है। राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को दो वर्ष तक विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव उपस्थित रहे। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सफल आयोजन के लिए जिला के पदाधिकारियों एवं संचालक मंडल को बधाई दी। पर्यवेक्षक राज्य मुख्यालय रायपुर से नियुक्त कोरिया जिले के डी.टी.सी.(गाइड)जेरमिना एक्का, शिविर संचालक कुशल कौशिक, मुख्य परीक्षक जिला संगठन आयुक्त विजय यादव, बीना यादव, सहायक परीक्षक ए. एस.ओ.सी. भूपेन्द्र शर्मा, देवब्रत मिश्रा, चितरंजन राठौर,माधुरी यादव,मारग्रेट जोसेफ, सुनीता यादव, पुष्पा शर्मा, चन्द्र कुमारी साहू,रत्ना कश्यप, अपर्णा सारखेल, सुरेश साहू,स्वाति हार्डिकर, प्रदीप निर्णेजक,सरना सिंघा, कृष्ण कुमार पटेल, रागिनी चौधरी, गरिमा मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।