स्कूलों में शिक्षकों को व्यवस्थित करने विशेष जोर

बिलासपुर. जिला पंचायत में आज आयोजित सामान्य सभी की बैठक में किसानों के फसल बीमा, रेडी-टू-ईट, डायवर्सन रोड मरम्मत, स्कूलों में शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यवस्था के संबंध में सदस्यों ने ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायम अध्यक्ष श्री दीपक साहू ने की। बैठक में किसानों के फसल बीमा के संबंध में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई की पिछली बार किसानों को दो से तीन किस्तों मे फसल बीमा की राशि दी गई थी। इसलिए पूर्व के बीमा कंपनी को हटाकर भारत सरकार का उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटेड को फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है। जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र पाण्डेय द्वारा किसानों द्वारा बीमा क्लेम की प्रक्रिया की जानकारी चाही गई। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 24 घंटे के अंदर तहसीलदार के पास आपना बीमा क्लेम करवायें। तहसीलदार इसमें नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव भेजते हैं।

जिला पंचायत सदस्यों द्वारा स्कूलों में चैकीदार नहीं होने के संबंध में ध्यान आकर्षित कराने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रस्ताव पर 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विभिन्न जलाशयों एवं डायवर्सन रोड के खराब होने के संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी एनीकट डायवर्सन रोड का निरीक्षण उपरांत मरम्मत कार्य कराया जाएगा। अभी बरसात होने के कारण ऐसे कार्य नहीं हो पा रहा है। सदस्यों द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी चाही गई।

इस पर सीईओ जिला पंचायत ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता एवं जांच कार्यवाही के संबंध में माननीय सदस्यों को अवगत करावें।जिले में शिक्षक विहिन स्कूलों एवं कम शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षक की व्यवस्था के संबंध मंें जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह के स्कूलों का चिन्हांकित कर लिया गया हैं और शीघ्र ही कार्यवाही किया जाएगा। सामान्य सभा की बैठक में सुश्री समीरा पैकरा, रमेश कौशिक, जितेन्द्र पाण्डेय, श्री एच. खलखांे, सत्यदेव शर्मा, डीएफओ श्री कमल, डीएफओ  वाणिज्य, डा. आर. एम त्रिपाठी, आरएन हिराधर, आनंद पाण्डेय सहित संबंधित जिला के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विकासखंड पेंड्रा के स्कूली बच्चे अब करेंगे ब्रेक फास्ट : मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जिले के विकासखड पेड्रा के सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के पहले ब्रेकफास्ट भी मिलेगा। मध्यांन्ह भोजन योजना के तहत राज्य केे दो जिलों बिलासपुर के विकासखण्ड पेंड्रा एवं कोरिया के विकासखंड खड़गवां में नवाचार के रूप में बच्चों को प्रथम कालखंड में बे्रकफास्ट प्रदान करने की स्वीकृति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दी गई है।

बच्चों को बे्रक फास्ट के रूप में सीधे खाने योग्य उच्च न्यूट्रीशियन मूल्य वाली खाद्य पदार्थ जिन्हें पकाने की आवश्यकता नहीं है प्रदान किया जाएगा। यह ब्रेकफास्ट विद्यालय में ही प्रधान अध्यापक एवं मध्यांन्ह भोजन प्रभारी के समक्ष आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए खिलाया जाएगा। ब्रेकफास्ट में प्रोटिन क्रंच, उच्च प्रोटिन फोर्टीफाइड सोयाबिस्किट, पौष्टिक चिवड़ा तथा उच्च प्रोटिन फोर्टीफाइड हलवा, पोहा, विभिन्न फ्लेवर के स्वीट्स आदि प्रदान किये जायेंगे। योजना के सफलता पूर्वक संचालन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं, बे्रकफास्ट पेकेट का सुरक्षित भंडारण, परिवहन एवं उपयोग संबंधित व्यवस्थाएं विकासखंड स्तर पर की जाएंगी। जिला स्तर पर इसकी समीक्षा के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!