May 2, 2024

ग्रामीण महिला को सेल्समेन ने दी राशनकार्ड निरस्त करने की धमकी

(प्रतीकात्मक फोटो)

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. ग्राम दगौरी सेवा सहकारी समिति सोसायटी मर्यादित नं. 1364 के सेल्समेन द्वारा राशन वितरण में अनियमितता व मनमानी की जा रही है। जिसकी शिकायत एक ग्रामीण महिला ने खादय विभाग से की है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सेल्समेन राशन वितरण में मनमानी कर रहा है और शिकायत करने पर राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी भी दे रहा है। राज्य सरकार ने गरीब तबके लोगों के लिये बीपीएल राशन कार्ड जारी किया है ताकि लोग भूखे न मरे। इधर राशन दुकान में तैनात सेल्समेन मिट्टी तेल, नमक, शक्कर दबा देते हैं। दगौरी के सेल्समेन त्रिलोचन कौशिक की लिखित में शिकायत ग्रामीण महिला शहोद्रा बाई पति कृष्णकुमार निषाद ने की है। मार्च 2021 तक महिला को राशन प्राप्त हो रहा था इसके बाद लॉकडाउन लग जाने के कारण उसे बिलासपुर स्थित कोनी में आकर रहना पड़ा। इस दौरान उसने सरकारी राशन दुकान के सेल्समेन त्रिलोचन कौशिक से दूरभाष पर चर्चा कर अप्रैल और मई माह का राशन अप्राप्त होना बताया जिस पर सेल्समेन ने उसे दगौरी बुला लिया और सर्वर डाउन है कहकर राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद उसे केवल एक माह का ही राशन दिया गया। इसी तरह 15 किलो अतिरिक्त राशन शासकीय योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को मिलना था उसे भी नहीं दिया। इस दौरान महिला ने शक्कर और मिट्टी तेल की मांग की तो सेल्समेन ने उसे राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी भी दे दी। पीडि़त महिला ने उक्त सेल्समेन के खिलाफ बीते दिनों खाद्य नियंत्रक से कर शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दगौरी में छोटे झांड़ के जंगल को अवैध कब्जा से बचाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Next post रोज बढ़ने वाले पेट्रोल डीजल के दाम खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दाम और सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई न्याय है क्या ?
error: Content is protected !!