February 4, 2021
स्तुति महिला मंडल का चुनाव संपन्न
चांपा. गत दिनों सीएसपीजीसीएल कालोनी बसंतपुर चांपा में स्तुति महिला मंडल का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें श्रीमती श्रद्धा सिंह को पुनः अध्यक्ष चुना गया और श्रीमती दीक्षा वैद्य को सचिव ।इसी तरह उपाध्यक्ष कुमारी मंजूषा सिरमौर , संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका तांडी कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती कामिनी राणा तथा खेल सचिव श्रीमती शिल्पा बेनर्जी चुनी गई । इनके अलावा श्रीमती काजल शर्मा, श्रीमती प्रमिला साहू, श्रीमती रितु रेड्डी, श्रीमती मिथिलेश ठाकुर तथा श्रीमती अन्नु राठौर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। स्तुति महिला मंडल की पुनः अध्यक्ष बनी श्रीमती श्रद्धा सिंह ने कहा कि वे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से स्तुति महिला मंडल को सक्रिय रखते हुए महिलाओं को एकजुट रखने एवं समाज सेवा कार्यों के लिए प्रयत्नशील रहेगी।