September 16, 2020
स्वच्छता पखवाडा का शुभारंभ प्रभात फेरी एवं स्वच्छता शपथ के साथ

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत अभियान के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता जागरूकता हेतु सभी प्रमुख स्थानों, स्टेशनों तथा कालोनियों में बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं साथ ही सभी स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
”स्वच्छता पखवाडा” का शुभारंभ महाप्रबंधक कार्यालय से प्रातः 06 बजे प्रभातफेरी निकालकर की गई। प्रभातफेरी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, तितली चैक होते हुए राहगीरों को स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए स्टेशन में समाप्त हुई। प्रभातफेरी में अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुखवीर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे, वरिष्ठ संकेत व दूरसंचार अभियंता विकास सोनी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे, मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा नागरिक सुरक्षा दल की टीमों ने भाग लिया। इसके पश्चात् प्रातः 10 बजे मंडल के सभी कार्यालयों में स्वच्छता की शपथ ली गई।
बिलासपुर स्टेशन में स्वच्छ जागरूकता थीम पर स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा निर्मित नुक्कड-नाटक की प्रस्तुति का रिर्काडिंग डिस्प्ले कर कचरा फैलाने अथवा गंदगी के दुष्परिणामों के बारे में बताकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस रिर्काडिंग के माध्यम से गंदगी से होने वाली हानियों एवं स्वच्छता से होने वाली लाभ को सविस्तार बताते हुये गंदगी नहीं फैलाने तथा गंदगी फैलाने वालों को जागरूक करने का आग्रह किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाडा के शुभारंभ अवसर पर मंडल के रायगढ, कोरबा, चांपा, अनूपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ, उमरिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया।