May 20, 2024

कोरबा से सीपत क्षेत्र में आकर शराब खपाने वाले दो युवक पकड़ाए

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक  रतन लाल डांगी ( भा. पू.से.), एवं उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ( भा. पू. से . ) द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने एवं परिवहन करने करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में  अ. पु. अ. (ग्रामीण),  रोहित झा एवं न. पु. अ. ( सरकण्डा) .  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत् निगाह रखी गई थी, जो दिनांक 23.08.2022 को दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम हरदुली ग्राम से ग्राम मड़ई की तरफ एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति एक बैग में शराब लेकर सीपत क्षेत्र की ओर कोरबा जिला तरफ से आ रहे है की सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही करने थाना सीपत से टीम रवाना होकर बिटकुला रेल्वे ओवर ब्रिज के पास मेन रोड में दबिश देकर एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा गया जिनके अवैध कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 3000रू. तथा तथा घटना में प्रयुक्त पुरानी मोटर सायकल हीरो मोटर सायकल कीमती 20000रू. कुल कीमती 23000रू. का मिला, जो उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी आरोपी सोहन लाल पोर्ते के कब्जे से 15लीटर तथा गौतम पोर्ते से एक मोटर सायकल विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से धारा – 34 (2), 59क आबकारी अधिनियम के तहत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहीद राजगुरु के बलिदान से प्रेरणा लें युवा : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
Next post नाबालिग से छेड़छाड़ आरोपी युवक गिरफ्तार
error: Content is protected !!