स्वच्छता पखवाडा : बिलासपुर स्टेशन के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय के सामने चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर. पर्यावरण को सर्वाधिक प्रदूषित करने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। रेलवे परिक्षेत्र को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्कूली बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छता पखवाडा के अवसर पर आज दिनांक 17 सितम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे स्टेशन के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय के सामने नो प्लास्टिक यूज विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उ.मा. विद्यालय क्रमांक 01 के 30 स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को चित्रकारी के माध्यम से विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। बच्चों ने एक से बढकर एक चित्र बनाकर अपनी चित्रकारी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी चित्रकारी में प्लास्टिक को ना कहें, भविष्य को हां कहें, प्लास्टिक की कोई नहीं शान, मिटा दो उसका नामोनिशान, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ, जैसे स्लोगन लिखकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया।  इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल ने बच्चों के चित्रकारी कला की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के गौतम, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) श्री ललित धुरंधर, वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पी.एन.खत्री, श्री डी.के.सोनवानी, वरि.मंडल वित प्रबंधक श्री अनुज कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे सहित मंडल के अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत विज्ञान तथा हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन : दिनांक 17 सितम्बर 2019 को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उ.मा. विद्यालय क्रमांक 02 बुधवारी बाजार बिलासपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विज्ञान तथा हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वच्छता तथा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाने की इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला तथा सोच का सकारात्मक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में अधिकांश माडल स्वच्छता एवं ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया पर आधारित थे। प्रदर्शनी में स्मार्ट बायोटायलेट, वेक्यूम क्लिीनर कोच जैसे उत्कृृष्ठ माडल शामिल थे।  छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया और प्रादर्शो को सराहा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री ललित धुरंधर एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती ने ने छात्र-छात्राओं के बनाए हुए प्रादर्शों का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रादर्शों की सराहना की। साथ ही छात्र-छात्राओं को सन्देश दिया कि अपने ज्ञान का उपयोग समाज कि सेवा और भलाई में लगाएं और अपना तथा स्कूल का नाम रोशन करें।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य महेश बाबू ने अतिथियों और स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने तथा छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए आभार प्रकट किया।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!