May 2, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

राज्यपाल के आगमन हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी :  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके का 14 नवम्बर 2021 को बिलासपुर आगमन होगा। इस दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रमेश कुमार मोर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती प्रकृति धु्रव की ड्यूटी एसईसीएल गेस्ट हाउस में लगाई गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी महेश शर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती रिचा सिंह की ड्यूटी सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर में लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्यामसुंदर दुबे और अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी राजकुमार साहू की ड्यूटी उस्लापुर रेलवे स्टेशन में लगाई गई है।

सेंदरी में राजस्व शिविर 13 नवम्बर को : जिले के विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम सेंदरी में 13 नवम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व शिविर में राजस्व से संबंधित आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति सुसंगत अभिलेख के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

दंडित बंदी गोफे की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी गोफे, पिता बोधिया, उम्र लगभग 102 वर्ष निवासी ग्राम बंुदेली, भाठापारा थाना मुंगेली, जिला मुंगेली, (छ.ग.) की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 11 अक्टूबर 2021 को शाम 04.06 बजे मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिये गये है। जांच के बिन्दु इस प्रकार है – बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह 27 नवम्बर 2021 तक सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, के कलेक्टर कार्यालय भवन स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 25 में प्रस्तुत कर सकते हैं।

छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह 13 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे :  छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री दर्जा), भानूप्रताप सिंह 13 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः 9 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बिलासपुर विश्रामगृह पहुचेंगे। इसके पश्चात् जगमल चौक स्थित हाॅटल इंटरनेशल में युवा स्पीक्स कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिंह बिलासपुर विश्रामगृह में सामाजिक लोगों से भेंट एवं चर्चा करेंगे और शाम 6 बजे रायपुर मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 18 नवम्बर को :  जिला पंचायत बिलासपुर के सामान्य सभा की बैठक 18 नवम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, शिक्षा विभाग अंतर्गत अध्यापन एवं स्कूलों के उन्नयन पर चर्चा, 15वें वित्त 2022-23 कार्य योजना के संबंध में चर्चा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 18 नवम्बर को :  जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 18 नवम्बर को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक में 15 वें वित्त योजना अंतर्गत 2020-21 एवं 2021-22 कार्याें की समीक्षा, विकास निधि 2020-21 एवं 2021-22 कार्याें की समीक्षा तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। सभी सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक में उपस्थित रहेंगे।

सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय सोशल मीडिया मानिटरिंग कमेटी गठित : शासन द्वारा दिये गये निर्देश के परिपेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा जिले में सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण करने हेतु जिला स्तरीय सोशल मीडिया मानिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे तथा संयुक्त संचालक जनसंपर्क बिलासपुर को कमेटी का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। कमेटी के अन्य सदस्य अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर, जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बिलासपुर तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बिलासपुर होंगे।
यह कमेटी जिले में सोशल मीडिया की नियमित निगरानी करेगी। समिति के सदस्य सचिव समय-समय पर गतिविधियों की जानकारी जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को उपलब्ध करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोर्ट ने आरोपी को एक दिन पुलिस रिमांड देकर भेजा जेल
Next post मिलिये मंत्री से कार्यक्रम : 13 नवंबर को राजीव भवन में मंत्री अनिला भेड़िया कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
error: Content is protected !!