स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ 16 सितम्बर को स्वच्छता शपथ एवं प्रभात फेरी के साथ होगी

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे। दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इस अभियान के बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल की अध्यक्षता तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे, श्री ओमप्रकाश जायसवाल की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में समस्त अनुभाग वाणिज्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में पखवाडा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नामित किया गया। इस अभियान के दौरान आयोजित कार्याक्रमों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।