May 8, 2024

पार्षद उपचुनाव : कुदुदंड में अलग-थलग प्रचार करते दिखे कांग्रेसी

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कांग्रेसियों में मनमुटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दूसरे को निपटाने की मंशा रखने वाले कुछ कांग्रेसी आज तक एक सूत्र में नहीं बंध सके हैं। जबकि चुनाव प्रचार व आम जनता के बीच होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होता है। अलग-अलग गुटों में बटे कांग्रेसियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी भूल के कारण कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजय का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर भाजपा नेता भी अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं।  अगर ऐसा ही माहौल रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में जमकर गुटबाजी होगी। अपने ही पार्टी के प्रत्याशी को निपटाने में गुटों में बंटे कांग्रेसियों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। कुदुदंड में होने वाले पार्षद उपचुनाव में आज कांग्रेसियों में प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप के पक्ष में जनसंपर्क किया। जहां कांग्रेसियों में गुटबाजी साफ तौर देखी गई। वार्ड में सभी कांग्रेसी अलग-अलग समूहों में जनसंपर्क करते नजर आये। विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ कुछ पार्षद शहजादी कुरैशी, एल्डरमेन सुबोध केशरी, एल्डरमेन, कांशी रात्रे सहित अन्य लोग जनसंपर्क करते नजर आए। वहीं महापौर के साथ शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व पार्षदगण प्रत्याशी के वोट मांगते रहे।

कांग्रेस ने आज दोपहर 12 बजे  वार्ड क्रमांक 16  विष्णु नगर में  कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप के पक्ष में जनसम्पर्क कर वोट मांगा। प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप ने जनसम्पर्क के अंर्तगत पडऩे वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की । जन सम्पर्क में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेय ,महापौर रामशरण यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल हुए । जन सम्पर्क अभियान के पूर्व कांग्रेसजन सेफर स्कूल के सामने एकत्रित हुए । जनसम्पर्क सेफर स्कूल से प्रारम्भ होकर कुदुदंड की ढलान वाली गली से होते हुए मिलन चौक ,चांदनी चौक ,यादव मोहल्ला, पानी टँकी, ऑफिसर्स कालोनी 27 खोली होते हुए मंगला वाली से प्रत्याशी के घर तक गए।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने मंत्रित्व काल मे शहर को विकास से  15 वर्षो तक दूर रखा। पूर्व मंत्री चाहते तो बिलासपुर का चहुमुंखी  विकास कर सकते थे किंतु  15 वर्षो तक विकास के नाम पर टेम्स नदी, मच्छर मुक्त -धूल मुक्त शहर  बनाने का सागबाग दिखाते रहे । सीवरेज जैसी योजनाओं से जनता त्राहि त्राहि करने लगी । लोग सीवरेज की गठ्ठे गिरते रहे ,हाथ-पैर तोड़वाते रहे । शहर में सीवरेज की धूल से बच्चों में वृद्धो में श्वांस सम्बन्धित बीमारी होने लगी पर पूर्व मंत्री के पास इनके लिए समय नही था। आज चुनाव एक वर्ष शेष है तो पूर्व मंत्री शहर में विकास ढूंढने निकल रहे है ,हास्यास्पद है। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि  वार्ड 16 में विकास की अपार संभावनाएं है ,पर पूर्व वार्ड प्रतिनिधियों ने इस ओर समुचित कार्यवाही या प्रयास नही किया। जबकि वार्ड 16 का भगौलिक वातावरण क्षेत्रवार अलग अलग है ,कहीं पर उच्च शिखर है तो कहीं पर मैदानी या गहराई लिए हुए है । इसलिए एक प्लानिंग के तहत वार्ड विकास करना जरूरी है ,हमारी प्रत्याशी बहुत ही काबिल है ,पढ़ी लिखी है और निगम में कांग्रेस की सरकार है इसलिये मूलभूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया फाउंडेशन का जन्मदिन, वरिष्ठ लोगों का किया सम्मान
Next post शहीद मनीष नेताम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!