स्वामी विवेकानंद युवाओं को उत्साहित कर उनमें नया जोश भर देते थे
बिलासपुर. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने उनका स्मरण कर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वही NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि स्वामी जी सदा युवाओं को उत्साहित कर उनमे नया जोश भरने का काम करते थे वे कहा करते थे कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो – महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो।स्वामी जी के यही अनमोल वचन हमेशा युवाओं में उत्तेजना का प्रसार करता है।साथ ही यह भी कहा कि हम युवा स्वामी जी से प्रेरणा लेकर सदैव उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर कार्य करते हैं।आज के इस माल्यार्पण में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, NSUI जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, प्रबोधा पांडेय, सिद्धार्थ तिवारी, अरुण राय, नवीन कुमार, विपिन साहू, चंद्रप्रकाश साहू, रवि ठाकुर, दौलत ठाकुर आदि युवा कांग्रेस एवं NSUI के साथीगण उपस्थित थे।