May 8, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

नीट, पीएटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आवेदन 12 अक्टूबर तक : राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इडब्लूएस वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में ड्राप लेकर नीट, जे.ई.ई., क्लेट, एन.डी.ए., तथा पी.ए.टी. परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयन करके प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे तक है। आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी, स्थायी जाति प्रमाण तथा कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्ल्यू.एस. विद्यार्थियों की वार्षिक आय 8 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र तीन वर्ष पूर्व का होने की दशा में गत वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।  योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक : जिले के अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2022-23 के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय  छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट www.scholarship.gov.in में आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर एवं पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर ने बताया कि इस वर्ष नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में संस्थाओं के सत्यापन प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था को अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी) के आधार नंबर की प्रविष्टि करनी होगी। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसके पश्चात् ही संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्कू्रटनी की जा सकेगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के नोडल प्राचार्य, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य के संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र, छात्राएं जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन कराया जाना आवश्यक है।

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर तक : जिले में संचालित समस्त सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आई.टी.आई, पालिटेक्निक आदि के अनुसूचित जाति, जनजाति  एवं पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों जो पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रांे से वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किया गया है। ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। विद्यार्थी द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा सेनशन आर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 तक है।  सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बिलासपुर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगे तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेनशन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वंय जिम्मेदार होंगे।

हेल्पर, आया, अटेंडेंट एवं फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 10 अक्टूबर को : जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों हेतु हेल्पर, आया, अटेंडेंट के 5 पद तथा फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में उपलब्ध है। जिला मिशन समन्वयक बिलासपुर ने हेल्पर, आया, अटेंडेंट एवं फिजियोथेरेपिस्ट के लिए अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पात्र आवेदकों को 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के द्वितीय तल में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में समस्त दस्तोवज की मूल प्रति के साथ प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित होने कहा है।

इंदिरा गांधी सामाजिक सौहार्द पुरस्कार के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित : इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला कार्यालय में 6 अक्टूबर तक पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित की गई है। शासकीय सेवक, अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता इसके लिए पात्र होगें। योजना के तहत प्रत्येक वर्ग के अंतर्गत दो पुरस्कार-प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। शासकीय सेवकों को केवल पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये की राशि के साथ पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की राशि, पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य करने वालों को प्रथम पुरस्कार एवं घटना स्थल या स्थानीय स्तर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना बनाने का काम करने वालों को द्वितीय पुरस्कार दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्यायधानी बिलासपुर को एक और नई विमान सेवा की मिली सौगात : मुख्यमंत्री
Next post भाजपा ट्रेन में चर्चा कार्यक्रम के पहले ट्रेन बंद होने पर चर्चा कर ले : मोहन मरकाम
error: Content is protected !!