स्व. इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मजबूत भारत की नींव रखी : भूपेश बघेल


मरवाही. मरवाही उपचुनाव में तीन दिवसीय दौरे के आज अंतिम दिन मरवाही ब्लाक के लोहारी और पेण्ड्रा ब्लाक के नवांगांव दो सभाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया। लोहारी एवं नवागांव के चुनावी सभाओं में मंच पर सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करते समय भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री देश कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में अपनी दृण निश्चय एवं इच्छा शक्ति के कारण तीसरी दुनिया के नेता के रूप में जाने जानी वाली श्रीमति इंदिरा गांधी के पूण्य तिथि के अवसर पर उन्हें नमन करता हूँ । उनकी शहादत आज के ही दिन देश की एकता और अखण्डता के लिये हुई थी। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने कोयले का राष्ट्रीयकरण, बैंको का राष्ट्रीयकरण सहित हरित क्रांति का नारा देकर कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाय थे। जिसके कारण देश आज आत्मय निर्भर है और एफ सी आई के गोदामों में आज भविष्य के लिये अनाज भरा पडा है। राजनीति में उन्हें लौह महिला के रूप में जाना जाता है।


भूपेश बघेल ने लौह पुरूष सरदार पटेल को याद करते वक्त कहा कि कांग्रेस के रीती निती के अनुरूप चलते हुये उन्होने राज्य घरानों का भारत में विलय कराया, लोकतंत्र कि स्थापना में सहयोग लिया, प्रथम गृह मंत्री के रूप में देश उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। आज दोनों पुण्य आत्माओं को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भूपेश बघेल ने लोहारी एवं नवांगांव के सभाओं में कहा कि डॉ. रमन सिंह का गठबंधन जो कि ठगबंधन है। मरवाही कि जनता के सामने उजागर हो गया। डॉ. रमन सिंह ने अमित जोगी का समर्थन प्राप्त कर अपने ही पार्टी के आदिवासि नेताओं का अपमान किया है। कांग्रेस जो आरोप लगाती रही। भाजपा एवं जनता छत्तीसगढ कांग्रेस (जे) ए और बी टीम है। वह आरोप आज सही प्रमाणित हुआ। डॉ. रमन सिंह और भाजपा कितने भी प्रयास कर ले मरवाही कि जनता मरवाही के मतदाता उन्हें पहचान चुके है और भाजपा से सवाल पूछ रहे है कि 15 साल तक आपकी विकास यात्रा मरवाही तक क्यों नहीं पहुंची उपचुनाव हो रहा है मरवाही की गालिया उनको याद आ रही है।


भूपेश बघेल ने कहा कि लोहारी पर ही मैने जिला कि घोषणा किया था और आज लोहारी के इस मैदान से ही आप सब से यह निवेदन कर रहा हूं कि मरवाही से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. के के ध्रुव को विधायक बनाकर रायपुर भेजे। जिला बनाने की जब मैंने घोषणा कि थी तब उपचुनाव कि कही कोई बात नही थी इसलिए लाभ जैसी कोई बात नहीं है। 10 फरवरी को जब जिले का शिलान्यास हुआ तब विधायक के रूप में अजीत जोगी मंच पर थे और जिला बनाने के लिए उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया था।


भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी भी डॉक्टर है और कांग्रेस का प्रत्याशी भी डॉक्टर है दोनों में फर्क यह है कि भाजपा का डॉक्टर प्रत्याशी रायपुर पर रहकर पिछले 20 वर्षो से नर्सिंग होम चला रहा है और कांग्रेस का डॉक्टर के के ध्रुव बीस सालों से मरवाही में रहकर आप सब की सेवा कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस का गठजोड़ कई सालों से था। इस गठजोड़ में ही अपने फायदे के लिए मरवाही के विकास को रोक रखा था। आज जब कांग्रेस सरकार मरावाही के विकास के द्वार को खोल रहे है तो विकास को रोकने के लिए गठजोड़ खुलकर सामने आ गया और एक दुसरे का सहयोग कर मरवाही कि जनता को ठगने का काम शुरू कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही की जनता से अपील करता हूँ कि अधिक-अधिका संख्या में मतदान करने जाये और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को पंजा छाप पर बटन दबाकर मरवाही का विकास सुनिश्ति करें।

सभा का सांसद श्रीमति ज्योत्षना महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी, ध्यान सिंह पोर्तेबुन्द कुंवर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवासत्व, गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह, धर्मेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक बोध राम कंवर, अर्चना पोर्ते, विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक मोहित केरकेट्टा, ब्लाक अध्यक्ष बेचु अहिरेश, राजेन्द्र ताम्रकार, प्रशांत श्रीवास, विधायक कुंवर निषाद, रोकश मसीह, अजय राय, प्रमोद परस्ते, हरीश राय, भानु ओट्टामी, महेन्द्र शुक्ला, सुभम पेन्द्रो, अनिल साहू, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र कंवर, उमा पाव, छोटे लाल केवट, समीम शेख, नारायण श्रीवास, मालती वाकरे, पुष्पराज शर्मा, रईस खान, शंकर पटेल, प्रवेश शर्मा, ओमप्रकाश बंका, घनश्याम ठाकुर, पंकज तिवारी, जयदत्त तिवारी, जैलेश सिंह, सुनिता करसायल, ममता पैकरा आमिर अली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक गुलाब कमरो, विधायक बृहस्पति सिंह, पारस रजवाडे, राम कुमार यादव, संगीता सिन्हा, अंबिका मरकाम, श्रीमति मंजु सिंह, सीमा सोनी, सहाना बेगम, अमन शर्मा, आदि उपस्थित थे। लोहारी कि सभा में कांग्रेस प्रत्यासी डॉ. केके ध्रुव ने भी सभा को संबोधित किया। संबोधित करते समय डॉ. केके ध्रुव ने कहा कि मैं 20 साल से लगातार डॉ. के रूप में शासकीय सेवक बनकर आप लोगों कि सेवा करता रहा। अब मैं विधायक बनकर जनप्रतिनिधी के रूप में आप सब की सेवा करूँगा। विधायक के साथ साथ एक डॉ. के रूप में आप लोगों के पास उपलब्ध रहूंगा। मुझे कांग्रेस पार्टी ने आप सब की सेवा करने का मौका दिया। आप सब अपना मत देकर मुझे 3 नवंबर को आर्शिवाद प्रदान करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष जिले के संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने सरपंच संघों की बैठक लेकर कांग्रेस को सहयोग करने की अपील की। सरपंच संघ के लोगों ने अश्वस्त किया कि कांग्रेस प्रत्यासी को अपने समर्थ देते हुये 3 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर मरवाही में कांग्रेस का विधायक बनायेंगें। उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, सलाहकार राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक मोहित केरकेट्टा, महामंत्री अर्जुन तिवारी, महामंत्री उत्तम वासुदेव सहित सभी सेक्टर इन्चार्ज विधायक पूर्व विधायक प्रदेश के पदाधिकारी अपने अपने जोन बूथ और सेक्टर में ब्लाक अध्यक्षों के साथ मतदान के लिए व्यवश्थाओं में लगे रहे और कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग करते रहे। कांग्रेस के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए प्रखर पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व एवं जिला के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष गोंडवाना गोंड समाज 25 लोगो ने ग्राम पंचायत सकोला से आज कांग्रेस की मुख्यधारा में शामिल हुए। क्षेत्र की प्रगति को दिशा देने के लिये उन्होंने कांग्रेस में आने का फैसला किया है। इस अवसर पर पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जलान, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कोरबा नगर पालिक निगम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!