November 17, 2020
स्व.भंवर सिंह पोर्ते सच्चे एवम वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आदिवासी नेता थे : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते के पुण्यतिथि के अवसर पर उनको नमन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जीपीएम जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कहा डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते चार बार विधायक 10 साल तक प्रदेश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्य किया। वर्तमान जीपीएम जिला मरवाही विधानसभा का विकास उनके सोच के अनुसार किया जावेगा। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि स्व.पोर्ते सच्चे आदिवासी नेता थे। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाज को आगे बढ़ाने का काम किया, वे चाहते थे कि समाज के लोग पढ़ लिखकर अपने बल पर समाज को आगे ले जाएं । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज उनको याद करते हुए हम सब यह कोशिश करेंगे कि नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का विकास उनके सपनों के अनुसार किया जाए।