
एयू के शिक्षकों को मिला प्रमोशन, तकनीकी से अपडेट रहने लैपटॉप, कुलपति का छत्तीसगढ़ी में पत्र लिखकर जताया आभार
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमंेट में 5 विभाग संचालित हैं। इन विभागों में 17 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षक छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें रिसर्च से जाेड़ने, राष्ट्रीय संगोष्ठी कराने, प्रोजेक्ट यूनिवर्सिटी में लागने सहित अन्य कार्य में लगे हैं। इन सभी कार्यों में इनका साथ अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी कर रहे हैं। शिक्षकों की मेहतन और लगन को देखते हुए कुलपति आचार्य वाजपेयी ने सभी सहायक प्राध्यापक और सह प्रधायकपको के प्रमोशन दिया। इसके साथ ही शिक्षकों को हर समय तकनीकी से अपडेट रहने और ऑनलाइन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने, रिसर्च करने सहित अन्य कार्य के लिए सभी को लैपटाॅप दिए हैं। इसके अलावा सभी शिक्षकों को रिसर्च के लिए भी 50-50 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इस तरह से सहयोग करने पर शिक्षक संघ ने अध्यक्ष सौमित्र तिवारी के अध्यक्षता में कुलपति आचार्य वाजपेयी को छत्तीसगढ़ी में पत्र लिखकर आभार जताया है। शिक्षकों ने लिखा है कि कुलपति आचार्य वाजपेयी के इस अच्छी सोच के कारण ही यूनिवर्सिटी को 12बी का दर्जा मिला है। यूनिवर्सिटी आज अपनी नई बिल्डिंग में कार्य कर रहा है। इसके लिए भी शिक्षकों ने कुलपति का अाभार जताया। धन्यवाद दिए। धन्यवाद ज्ञापन में अध्यक्ष सौमित्र तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव साहू, सचिव हामिद अब्दुल्ला, सहसचिव जीतेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. लतिका भाटिया, डॉ. डीएसवीजीके कलाधर, डॉ. एचएस होता, डॉ. पूजा पाण्डेय, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, यशवंत कुमार पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।