स्व.शेख गफ्फार की श्रद्धांजली सभा मेें भाग लेने शहर पहुंचेगे मुख्यमंत्री
बिलासपुर. आज स्व. शेख गफ्फार की जयंती है, उनके मानने वाले और जानने वाले तथा तारबहार के नागरिकों द्वारा उरतुम स्कूल मैदान में 3 जनवरी को सर्वदलीय श्रद्धांजली सभा आयोजित की जा रही है जिसमें भाग लेने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर 03 जनवरी को सुबह 11 बजे हैलीकाप्टर द्वारा एसईसीएल हैलीपेड पहुंचेगे। 11.20 बजे उरतुम स्कूल पहुंच कर श्रद्धांजली सभा में भाग लेगे। 12 बजे एसईसीएल हैलीपेड से कांकेर के लिए रवाना हो जायेगे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि श्रद्धांजली सभा में सर्वधर्म प्रार्थना होगी जिसमें धर्म प्रमुख संबोधित करेगे। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी श्रद्धांजली सभा में अपने विचार रखेगे। इस अवसर पर बिलासपुर शहर के सभी राजनीतिक दलों के लोग सभी पार्षद, पूर्व पार्षद विधायक पूर्व विधायक समाजिक संगठनों के प्रमुख रेल्वे क्षेत्र और तारबहार के समस्त नागरिकगण बडी संख्या में उपस्थित रहेगे। स्व. शेख गफ्फार जिनका जीवन बिलासपुर को समर्पित था जिन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में हमेशा लोगो का साथ दिया। अपोलो मे न जाने कितने लोगो का जीवन उन्होने बचाया था आज जब वो हमारे बीच नही है तो पूरे शहर उनको याद कर रहा है। इस अवसर पर बिलासपुर शहर के कांग्रेस परिवार के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहेगे। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक पार्षद एस.डी. कार्टर रेड्डू ने सभी लोगेा से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।