कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन सभा में हुए शामिल
बिलासपुर. डॉ. महंत ने कोरबा क्षेत्र में भी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य करने का दिया निर्देश जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास अपने सहयोगियों सहित आज कोरबा लोकसभा के वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन कार्यक्रम में अपने सहयोगियों सहित पहुंचे ,और नामांकन कार्यक्रम के रैली सहित विशाल आमसभा में सम्मिलित हुए इस अवसर पर डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ से श्री त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने भेंट मुलाकात किया, इस अवसर पर डॉक्टर चरणदास महंत ने त्रिलोक श्रीवास से कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में उनके सामाजिक एवं अन्य उनके चाहने वाले समर्थक हैं, यहां भी वह 5-7 दिन पार्टी के पक्ष में प्रचार करें, ऐसा निर्देश डॉक्टर महंत ने श्री त्रिलोक श्रीवास को दिया है, विदित होकर पूर्व में भी त्रिलोक चंद्र श्रीवास दो बार तानाखार विधानसभा एक बार मरवाही विधानसभा में लोकसभा के प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता श्री मोहन जायसवाल कृष्णi श्रीवास, चरण सिंह राज ,आशीष यादव कौशल श्रीवास्तव जितेंद्र शर्मा मयंक वर्मा दीपक नादम पार्थ कुमार पोर्ते देव कुमार चंद्रप्रकाश केसरवानी आदि जन उपस्थित थेll