सड़क दुर्घटना में घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया


बिलासपुर.कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला-बिलासपुर थाना-हिर्री ग्राम-कुरेली,स्कूल के पास मोटर-सायकल चालक का एक्सीडेंट हुआ हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम हिर्री ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल में मनोज केवट अपने मोटर-सायकल से अनियंत्रित होकर गिर गया था जिसके सर, हाथ व पैर में गंभीर चोट आया था। पीड़ित का भाई भी सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुँच गया था । पीड़ित का वाहन कुरेली सरपंच के पास सुरक्षित छोड़ कर पीड़ित व उसके भाई को CHC बिल्हा भर्ती कराया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 416 पवन ठाकुर चालक किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!