सड़क सुरक्षा में 7X वेलफेयर टीम ने सहयोग देने कदम आगे बढ़ाया


नोयडा. उत्तर प्रदेश सरकार के सड़क सुरक्षा माह से प्रेरणा लेते हुए केंद्र सरकार के आह्वान पर 18 जनवरी से अगले एक महीने 17 फरवरी 2021 तक यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ 7X वेलफेयर टीम ने सहयोग देते हुए कदम आगे बढ़ाया।जिसमे *नए वर्ष की शुरूआत,ट्रैफिक पुलिस के साथ* (सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा) अब जब कि ठंड भी अपने चरम पे है और धुंध ने अपना परचम लहराया हुआ है ऐसे में हर दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला कही न कही जारी रहता है,ट्रैफिक पुलिस ने जगह जगह लोगो की सुरक्षा हेतु सड़को पे तरफ तरफ के उपाय भी कर रखे है फिर भी दुर्घटनाओं का सिलसिला नही रुकता है,ऐसे में इसे रोकने और लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से *7X वेलफेयर टीम* दिनाक *17 जनवरी 2021* को प्रातः *12 बजे* स्पाइस मॉल चौराहे पर सेक्टर 25 A के पास इकठ्ठे होके नय वर्ष में *सड़क पे सुरक्षा* की शुरुआत की ।


लोगो का हेलमेट न पहनना,उल्टा चलना,ज्यादा सवारियों को लेके चलना,तेजी से गाड़ियां चलाना,रेड और ग्रीन लाइट को नजरअंदाज करना और ज़ेबरा क्रासिंग से पीछे रहना इन सब कारणो से लोगो को अवगत कराने के कोशिश की पहल की,आने वाले अगले के महीने में सड़क सुरक्षा माह में ट्रैफिक पुलिस के साथ भी मिलकर इसे और सफल बनाया जाएगा। नोयडा ट्रैफिक से टी एस आई रविन्द्र वशिष्ट और आशुतोष सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस का साथ मिला। नोयडा में अपने कार्य से लोगो का सड़क सुरक्षा के प्रति हमेशा। जागरूक करने के लिए जाने माने समाजसेवक कर्नल बक्शी का भी साथ मिला उन्होंने बाइक सवारों को अब ठंड के समय सावधानियां बरतने की सलाह भी दी। कुछ लोग की कार को भी मिलके टीम ने अलग जगह लगाया जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!