April 25, 2024

हमेशा अपना टॉयलेट साथ लेकर चलता है तानाशाह Kim Jong-un, बेहद चौंकाने वाली है वजह

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन (North Korean Ruler Kim Jong-un) जहां भी जाता है अपना टॉयलेट (Toilet) साथ रखता है. उत्तर कोरियाई गार्ड कमांड के एक पूर्व कर्मचारी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि तानाशाह हर जगह अपना टॉयलेट साथ लेकर जाता है, फिर भले ही वो दूसरे देश की यात्रा क्यों न हो. दरअसल, किम नहीं चाहता कि उसके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी किसी को पता चले, इसलिए वो ऐसा करता है. यदि वो किसी दूसरे का टॉयलेट इस्तेमाल करता है, तो इसकी संभावना बनी रहेगी कि उसकी सेहत की जानकारी लीक हो जाए.

Stools से खुल सकते हैं कई राज 

किम जोंग-उन (Kim Jong-un) का पोर्टेबल टॉयलेट (Portable Toilet) हमेशा उसके साथ रहता है. दरअसल, किसी व्यक्ति के मल (Stools) से उसके स्वास्थ्य के बारे में कई जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. ऐसे में यदि तानाशाह किसी दूसरे का टॉयलेट इस्तेमाल करता है, तो इसकी संभावना हमेशा बनी रहेगी. इसलिए वो केवल अपना टॉयलेट ही प्रयोग में लाता है. कहा जाता है कि यदि गलती से भी कोई किम का टॉयलेट इस्तेमाल कर लेता है, तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है.

Kim को सता रहा इस बात का डर

उत्तर कोरिया के तानाशाह के सभी वाहनों को उसकी जरूरत के अनुसार खास तरह से डिजाइन किया गया है, लेकिन आजकल वो केवल अपनी हाई-टेक कार से ही सफर करता है. किम की बुलेटप्रूफ मर्सिडीज बेंज को उसके टॉयलेट के इस्तेमाल को देखते हुए अनुकूलित किया गया है. अफवाह है कि किम जोंग-उन को डर है कि दुश्मन उसके मल से उसकी सेहत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं, इसलिए वो टॉयलेट के नियमित इस्तेमाल से बचता है.

हेल्थ को लेकर लगते रहे हैं कयास

तानाशाह की सेहत को लेकर बीच-बीच में खबरें आती रहती हैं. कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि किम किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इस वजह से उसका वजन तेजी से घट रहा है. हालांकि, असलियत क्या है इसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, क्योंकि उत्तर कोरिया से सटीक जानकारी बाहर आना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में किम के Stool की जांच से उसकी हेल्थ के बारे कई खुलासे हो सकते हैं. यह बात भी सामने आ सकती है कि क्या वो वाकई बीमार है और ज्यादा दिनों तक सत्ता संभालने की स्थिति में नहीं है. इसीलिए तानाशाह हमेशा अपना पोर्टेबल टॉयलेट इस्तेमाल करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post SC-ST को प्रमोशन में रिजर्वेशन मिलेगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Next post कैंसर होने पर कंपनी पर किया मुकदमा, हर्जाने में मांगे 40 करोड़
error: Content is protected !!