हरभजन सिंह ने किया खुलासा, ऐसे बदल जाएगा क्रिकेट देखने का नजरिया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को लेकर बड़ा खुलासे का ऐलान किया था. भज्जी के इस ट्वीट ने क्रिकेट जगत में सस्पेंस ला दिया है. हर तरफ बस यही चर्चा थी, आखिरकार हरभजन कौन सा बम फोड़ने वाले हैं. इस बीच सबका इंतजार खत्म करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वह राज खोल दिया है, जिसके बाद आपका क्रिकेट देखने का नजरिया बदल जाएगा.
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखें IPL 2020- हरभजन सिंह
गौरतलब है कि हरभजन सिंह के इस बड़े खुलासे में कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. दरअसल भज्जी ने सभी क्रिकेट फैंस से ये अनुरोध किया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन 2020 (IPL 2020) का आनंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उठाएं. हरभजन सिंह ने थोड़ी देर पहले ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्रिकेट का खुलासा के अंतर्गत दोस्तों यह तय हो गया है कि इस साल अगर आपने ड्रीम इलवेन 11 आईपीएल देखना है तो डिज्नी प्लस हॉट स्टार वीआईपी (Disney Plus HotStar vip) की सब्सक्रिप्शन जरूरी है. मैंने तो सब्सक्राइब कर लिया है, आप भी कर लो. आखिरकार क्रिकेट का सवाल है.
कुछ इस अंदाज में हरभजन सिंह ने उस राज से पर्दा उठाया है, जिसने शनिवार को क्रिकेट की दुनिया में हलचल पैदा करती थी. मालूम हो आईपीएल 13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है और क्रिकेट फैन्स इसे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार और टीवी पर स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भज्जी नहीं हैं आईपीएल 13 का हिस्सा
दरअसल इस बार हरभजन सिंह और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के फैन्स को वह मैदान पर दहाड़ते हुए नहीं दिख सकेंगे. दरअसल सप्ताह भर पहले भज्जी ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 13 (IPL 13) से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में फैन्स को इस आईपीएल में हरभजन सिंह की करिश्माई गेंदबाजी का जादू देखने का मौका नहीं मिल पाएगा. इस बात की जानकारी हरभजन सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से दी थी. भज्जी मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. आपको बता दें कि हरभजन सिंह आईपीएल (IPL) में अमित मिश्रा के बाद 150 विकेट से साथ तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.