हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई, घरों पर तैनात किए गए अतिरिक्‍त सुरक्षाकर्मी

चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गई. सिरसा और हिसार के उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

भाजपा 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से छह सीट पीछे रह गई थी. इसके बाद जजपा ने शुक्रवार की रात भाजपा को अपना समर्थन दे दिया. इसकी एवज में जजपा प्रमुख दुष्यंत या उनकी मां नैना चौटाला को उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई.

चुनाव के बाद गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में अपने निवास पर गठबंधन की घोषणा की. शाह ने कहा, “दोनों दलों ने लोगों के जनादेश का सम्मान करने के लिए सरकार बनाने का फैसला किया है. यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री भाजपा से जबकि उप-मुख्यमंत्री जजपा से होगा.”

दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा में सरकार की स्थिरता के लिए भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. जजपा का गठन प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से पारिवारिक विवादों के बाद हुआ. हरियाणा में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली जजपा ने 10 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!