हल्की बारिश में विद्युत व्यवस्था फेल

बिलासपुर. हल्की बारिश में बार-बार बिजली गुल होती रही। गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के बीच-बीच में विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल रहा, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात का मौसम जाते-जाते अपना प्रकोप दिखा रही है। कोरोना काल एक ओर जहां रोजी-रोजगार समस्या बनी हुई है तो दूसरी ओर बारिश ने और बुराहाल कर दिया है। वहीं बिजली व्यवस्था ठप होने से लोग और परेशान होते रहे। बुधवार को दोपहर के बाद बारिश शुरू हो गई इसके बाद गरज-चमक तेज हो गई। अचानक मौसम के बदलने से हाट-बाजार पूरी तरह से प्रभावित हो गया। वहीं कोरोना पीडि़त मरीजों को अस्पताल लाने-लेजाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नदी-नालों में उफान आने से सड़के जाम हो गई थी जिसका बुरा असर बाजार पर पड़ा। महंगाई बढ़ गई, सब्जियों के दाम  कम नहीं हो रहे हैं। इसके बाद पिजर पक्ष में तेज बारिश और चरमराई बिजली व्यवस्था ले लोगों को हलाकान कर दिया। बारिश के थमने के बाद भी घंटो बिजली व्यवस्था बंद रही। खासकर अरपा क्षेत्र में लोग ज्यादा प्रभावित दिखे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!