May 10, 2024

VIDEO : शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगवाने उमड़ रही लोगों की भीड़


बिलासपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त आदेश के तहत 45 वर्ष पार कर चुके लोगों का टीकाकरण इन दिनों सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। गांधी चौक स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 11 बजे से लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। यहां क्रमश: बारी-बारी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उपस्थित चिकित्सक ने चंदन केसरी को बताया कि हमारे यहां रोजाना लगभग 300 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी कराया जा रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। लोग स्वस्र्फूत वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। 45 वर्ष पार कर चुके शहर का कोई भी नागरिक सीधे अस्पताल जाकर टीका लगवा सकता है इसमें किसी तरह के कोई प्रावधान नहीं है, आधार कार्ड के माध्यम से वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा रहा है।


सिम्स व जिला अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी सहित तमाम सरकारी अस्पतालों में इन दिनों टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इधर रोजाना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य के कई शहरों में नाइट कफ्र्यू लगाने पर जोर दिया जा रहा है। शहर के समस्त दुकान संचालकों को रात्रि नौ बजे तक दुकान बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। इस महामारी को रोकने के लिए एक मात्र विकल्प के रूप में वैक्सीन तैयार किया गया है जिसे क्रमश: लगाने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के नेतृत्व में चल रहा है। सरकारी अस्पतालों में लाख मना करने के बाद भी लोग एक दूसरे के करीब सटकर खड़े हो रहे हैं। अस्पतालों में भी लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। बिना मास्र्क के लोग आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। शहर के गली चौराहों में मुनादी भी की जा रही है। गांधी चौक स्थित सिटी डिस्डपेंसरी में लोग टीका लगावाने पहुंच रहे हैं यहां लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारी क्रमश: एक एक कर लोगों को टीकाकरण कक्ष में भेज रहे हैं, यहां भी जबरिया भीड़ बढ़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हंै। इधर राजधानी रायपुर में शाम 6 बजे के बाद दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि शाम 6 बजे के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ एकत्र होती है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। दुर्ग में लॉकडाउन  लग चुका है। राजनांदगांव दुर्ग और भिलाई में मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। इसी तरह राजनांदगांव में शाम 4 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shubhangi Atre ने किया खुलासा, शादीशुदा होने पर सुननी पड़ती थीं बातें
Next post Tamil Nadu में राजनीतिक वंशवाद पर Amit Shah का निशाना, कहा- कांग्रेस-DMK में चल रहा है 4G-3G
error: Content is protected !!