हवाई अड्डा आज से 10 साल पहले बन गया होता तो आज बिलासपुर भी महानगरों की श्रेणी में आ जाता
बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 196वें दिन में हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने यह आंदोलन बिलासपुर को दिल्ली, बंबई जैसे महानगरों से सीधी हवाई सुविधा के लिए किया जा रहा हैं और इस मांग की पूर्ति के बगैर इसे बंद नहीं किया जायेगा। आज के सभा को संबोधित करते हुए बद्री यादव ने कहा कि अगर यह बिलासपुर का हवाई अड्डा आज से 10 साल पहले बन गया होता तो आज बिलासपुर भी महानगरों की श्रेणी में आ जाता परन्तु पिछले 15 वर्षों लगातार बिलासपुर की उपेक्षा होती रही। उन्होंने रेल्वे जोन अंादोलन की याद ताजा करते हुये कहा कि बिलासपुर में हमेशा जनसंघर्ष से ही उपलब्धियां हासिल हुई है और एयरपोर्ट भी इसी श्रेणी का कार्य है। आज की धरना सभा को संबोधित करते हुये केशव गोरख ने आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा समर्थन देने की बात कही बिलासपुर में बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता लेकिन बिलासपुर वालो का कोई भी संघर्ष बेकार भी नहीं जाता अतः हमारी मांगे अवश्य ही पूरी होंगी, इसके लिए जरूरी है की इस आंदोलन को व्यापक रूप से जारी रखना जिससे बिलासपुर वासी अपना हक पा सकें। आज की सभा का संचालन देंवेंद्र सिंह बाटू द्वारा किया गया तथा सभा में बद्री यादव, अभिशेक चौबे, मनोज श्रीवास, मेलू साहू, विभूति भूषण गौतम, संतोष पीपलवा, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, संजय पिल्ले, नरेश यादव, पप्पू तिवारी, शालिक राम, संतोष अग्रवाल, अकिल अली, समीर अहमद आदि उपस्थित थे।