April 30, 2024

लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने किया छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। महिलाओं को पेड वितरण हो या फिर गरीबों की मदद सहित सभी तबके लोगों को एक साथ लेकर समाज सेवा करना अब सपना सराफ के लिए एक धर्म बन गया है। बीते 1 सितंबर को आयोजित छत्तीसगढ़ पत्रकारिता रत्न एवं छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह में लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ को राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया है। शहर के प्रतिष्ठित होटल द एमरॉल्ड में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री, पूर्व सांसद कमला मनहर,विधायक शैलेश पाण्डेय, आम आदमी पार्टी की नेत्री डा. उज्वला कराडे विशेष रूप से उपस्थित थे। सपना सराफ को मिले इस सम्मान के लिए उपमा अग्रवाल, कविता केडिया, सरिता गंधर्व, गीता दुबे, सुधा कंठ, अंजली साहू, संतोषी विश्वकर्मा, मेघा केडिया, चंदन केसरी समाचार पत्र एवं वेबपोर्टल के संपादक प्रशांत सिंह कुनाल केडिया,ऐ के कंठ,चंद्र किशोर प्रसाद, सतीश केडिया, मुकुल सिन्हा,सुदीप घोष, सात्त्विक सराफ ,तापस सरकार ने सम्मान समारोह में पधारे अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल्द ही कराया जाएगा जम्मू-कश्मीर में निकाय और विधानसभा चुनाव
Next post लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया वृद्धआश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवम बिस्कुट वितरण
error: Content is protected !!