May 21, 2024

जल्द ही कराया जाएगा जम्मू-कश्मीर में निकाय और विधानसभा चुनाव

नयी दिल्ली. केंद्र ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव ‘किसी भी समय’ हो सकते हैं। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर का केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा ‘अस्थायी’ है और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने में ‘कुछ समय’ लगेगा। इसकी समय सीमा नहीं बताई जा सकती। मेहता ने पीठ को बताया कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत, नगर निकाय और फिर विधानसभा स्तर पर चुनाव होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत निर्वाचन आयोग और राज्य के चुनाव आयोग को निर्णय लेना है कि कौन सा चुनाव पहले होगा और कैसे होगा। मतदाता सूची एक महीने में पूरी अपडेट हो जाएगी।’मेहता ने कहा कि 2018 की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 45.2 प्रतिशत की कमी आई है और पूर्ववर्ती राज्य में सबसे बड़ी चिंताओं में से एक रही घुसपैठ में 90.2 प्रतिशत की कमी हो गई है। उन्होंने कहा, ‘पत्थरबाजी और हड़ताल की घटनाएं जो 2018 में 1,767 थीं, अब शून्य हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए संविधान पीठ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए समयसीमा निर्धारित करने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायपुर में दो बहनों के साथ गैंग रेप, 10 आरोपी गिरफ्तार
Next post लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने किया छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित
error: Content is protected !!