हवाई सुविधा अखण्ड धरना 207वां दिन : सांसदों को घेरने की उठी मांग


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 207वें दिन जारी रहा। आज की सभा में आक्रोशित वक्ताओं ने मनहानगरों तक सीधी उड़ान के लिये कोई प्रगति न होने पर क्षेत्रीय सांसदो का घेराव करने मांग की। गौरतलब है कि हाल ही में उड़ान योजना के बाहर रायपुर-इंदौर एक नई उड़ान स्वीकृत की गई है वही बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान के मामलें में कोई प्रगति नहीं है। कल संध्या महामाया चौक सरकण्डा में एक सफल नुक्कड़ सभा का आयोजन हवाई सुविधा के लिये किया गया।


इस सभा में बोलते हुए कबड्डी संघ के डॉ. शंकर यादव ने हवाई सुविधा न मिलने के लिये जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे सवाल जवाब करने की मांग की। सरकण्डा के ही पेशीराम जायसवाल ने अपनी बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा कही भी हवाई सुविधा नहीं दी जा रही है जबकि बिलासपुर उत्तर छत्तीसगढ़ का केन्द्र है। सभा में बोलते हुए देवेंन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम क्षेत्रीय सांसदों से इस बारे में सवाल जवाब करें। सभा में बोलते हुये सिरगिट्टी के रणजीत सिंह खनूजा और गोल बाजार के महेश दुबे ने बिलासपुर संभाग के सभी सांसदों को एक मंच पर लाने की आवश्यकता बताई। सभा को ब्रम्हदेव सिंह, अमित नागदेव और मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया वही सभा का कुशल संचालन सुशांत शुक्ला के द्वारा किया गया। नुक्कड़ सभा में शिवा मुद्लियार, अशोक भण्डारी, समीर अहमद, गणेश खाण्डेकर, केशव गोरख, बद्री यादव, विशाल पाहुजा, उदित सिंह, हिमांशु देवांगन, अभिशेक चौबे, बिटटू पाटनवार दीपक छड़गे, अंकित राज, सुदीप श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे। आज के धरने में एल्डरमेन यतीश गोयल, पार्षद रविन्द्र सिंह, नरेश यादव, अनिल गुलहरे, संतोष पीपलवा, विभूतिभूषण गौतम, सालिकराम पाण्डेय, नवीन वर्मा एवं संघर्ष समिति के अन्य सदस्य शामिल हुये। कल 208वें दिन हिन्दू महासभा अखण्ड धरने में शामिल होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!