हवाई सुविधा शुरु करने महापौर ने केंद्रीय विमानन मंत्री को लिखा पत्र


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने आज महापौर श्री रामशरण यादव से मुलाकात कर उड़ान 4.0 योजना में बिलासपुर से हवाई सुविधा देने का टेण्डर भरने के बाद भी सुविधा प्रदान करने में स्पाईस जेट कम्पनी के हीला-हवाली करने के मामले को बताकर महापौर से इस संबंध में केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखने का आग्रह किया। महापौर रामशरण यादव ने इस पर अपनी सहमति बताते हुए एक पत्र विमानन मंत्री को भेजा है। इसमें कहा गया है कि ”आपके द्बारा नवम्बर 2019 में दिए गये आश्वासन, ”कि बिलासपुर चकरभाठा हवाई अड्डे से महानगरों के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए केन्द्र सरकार सहमत है,” से मैं और बिलासपुर की जनता अवगत है। आपके मंत्रालय द्बारा उड़ान 4.0 योजना मेें बिलासपुर से नियमित विमान सेवा के लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है। मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली और बिलासपुर से भोपाल होेते हुए जयपुर मार्गो पर एयर इंडिया की सहायक कंम्पनी एलायंस एयर ने टेंडर डाला है। एलायंस एयर के ए.टी.आर.-600 विमान बिलासपुर एयरपोर्ट के 30 मीटर चौड़े और 1496 मीटर लम्बे रनवे के लिए उपयुक्त है। मुझे इस बात की भी जानकारी मिली है कि बाद में निजी विमान कंम्पनी स्पाईस जेटके द्बारा ”काउन्टर बिड” के तहत एलायंस एयर के प्रस्ताव को अधिग्रहित कर लिया था। अर्थात अब इन मार्गों पर हवाई सुविधा देना स्पाईस जेट का दायित्व है। इस स्थिति में एलायंस एयर नें बिलासपुर के लिए अपना प्रस्तावित विमान अन्य मार्गों पर डायव्हर्ट कर दिया हैं।अब यह जानकारी मिली है कि स्पाईस जेट किन्हीं अन्य कारणों से बिलासपुर से हवाई सुविधा देेने में रूचि नहीं दिखा रहा है और इसके लिए रनवे की चौड़ाई 45 मीटर न होकर 30 मीटर होने का कारण बता रहा है। कंम्पनी का उक्त तर्क स्वीकार करने योग्य नहीं है, क्योंकि कांगड़ा धर्मशाला हवाई अड्डे पर जहां रनवे की चौड़ाई 30 मीटर और लम्बाई 1372 मीटर की है।वहां स्वाईस जेड के विमान बम्बार्डियर क्यू 400 लगातार सेवा दे रहे है। कांगड़ा धर्मशाला 770 मीटर की उचांई पर है। वहां ऐसे में रनवे की लम्बाई अधिक आवयक होती हैै फिर भी बिलासपुर से लगभग 125 मीटर भी छोटा रनवे कंम्पनी बिना समस्या के उपयोग कर रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि एलायंस एयर के प्रस्ताव के काउन्टर बिड में अधिग्रहित करने के पूर्व कम्पनी सारे पहलू पर गौर किया होगा अर्थात अब इस कंम्पनी का बिलासपुर से हवाई सेवा प्रदान करने के लिए दायित्व बनता है। बिलासपुर में लम्बा जन आंदोलन हवाई सुविधा के लिए चला है और मैं स्वयं इसमें भागीदार हूं। अत: आपसे अनुरोध है कि आप बिलासपुर से हवाई सेवा की समस्त बाधाओं को दूर करने के आवश्यक कदम उठायें और  अतिशीघ्र बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए बिलासपुर पधारें। मैं स्वयं नगर के प्रथम नागरिक के रूप में आपका अभिनंदन करने के लिए तत्पर हूं।” महापौर से मिलने वाले समिति के प्रतिनिधि मण्डल में अशोक भण्डारी, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, सुशांत शुक्ला, एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!