हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर कोरोना पॉजिटिव, सीपत थाना बंद


बिलासपुर. बिलासपुर शहर और जिले में कोरोनावायरस covid-19 का संक्रमण तेजी से पैर पसारता दिखाई दे रहा है। बीते तीन-चार दिनों से हर दिन मिल रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। वही अब शहर और प्रशासन के अनेक प्रमुख लोगों को भी कोरोनावायरस कोविड-19 का संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है।कोविड संक्रमण को लेकर आज बड़ी खबर आ रही है। हाइकोर्ट जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर, कांग्रेस के क़द्दावर नेता अटल श्रीवास्तव कोविड संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सीपत थाना प्रभारी के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। और उसका काम फ़िलहाल मस्तुरी थाने से किया जाएगा।जस्टिस सावंत और IAS सारांश मित्तर की रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले पॉज़ीटिव आई है। विदित हो कि तीन दिन पहले ही कलेक्टर सारांश की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन कल शाम जबकि वे घर पहुँचे तो उन्हें बुख़ार था, उन्होंने पहले एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए। जिसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले पॉजीटिव आई है।कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव कल देर शाम कोविड संक्रमित पाए गए है। इन सभी को होम आईसोलेशन में रखते हुए उपचार किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!