May 11, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 18 मई को : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में 18 मई 2022 को विभिन्न व्यवसायों के लिए कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाईल), फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, टै्रक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के वर्ष 2017 से वर्ष 2021 के बीच उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य है, 10 वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं आईटीआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत है। वे 18 मई को सुबह 10 बजे 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति,

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 18 मई तक : विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम नगाराडीह में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन कम प्राप्त हाने की स्थिति में आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए आवेदन की तिथि 18 मई तक कर दी गई है। प्रकाशित सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय में कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते है।

आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए ट्रायल 20 मई को : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व. बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में एथलेटिक एवं कबड्डी अकादमी प्रारंभ की जानी है। जिसमें एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला स्तरीय चयन ट्रायल 20 मई 2022 को स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई जिला बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित एथलेटिक के 6-6 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों तथा कबड्डी के 13 बालिका खिलाड़ियों को रायपुर में 25 से 27 मई 2022 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जहां चयनित होने पर प्रतिभागी बिलासपुर के आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश ले सकेंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। खिलाड़ियों के आयु की गणना 01 अप्रैल 2022 अनुसार की जाएगी। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ियों को जिले के किसी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत अथवा जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है, तथा इस हेतु परिशिष्ट-अ में आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस हेतु उक्त आयु वर्ग के समस्त खिलाड़ियों से 18 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। यह आवेदन कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण, जिला खेल परिसर बिलासपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल के संबंध में जानकारी के लिए वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार मो.नं. 9424228093 एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दिल कुमार राठौर मो.नं. 8889655410 पर संपर्क कर सकते है। प्रतिभागियों को आवेदन के साथ परिशिष्ट अ में आवेदन, रंगीन पासपोर्ट साईज स्वहस्ताक्षरित फोटो चस्पाकर, 2 अतिरिक्त रंगीन पासपोर्ट साईज, जन्म प्रमाण पत्र एवं दसवीं बोर्ड की अंकसूची, जिले के किसी शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं जिले का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।

कृषि नियंत्रण कक्ष की स्थापना : खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 के लिए कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि कल्चर एवं कृषि यंत्रों के गुण नियंत्रण से संबंधित भण्डारण, वितरण एवं नमूना लेने, प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने, रेक पाईंट से मार्कफेड के भंडारण केंद्रों तक मूवमेंट पर कड़ी निगरानी एवं सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केंद्रों के पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने एवं समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह देने हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापित किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07752-470814 है। बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्री की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।
सहायक संचालक कृषि शशांक शिन्दे बिल्हा एवं मस्तूरी विकासखण्ड के बीज, उर्वरक एवं कीट नियंत्रण के नोडल अधिकारी होंगे। सहायक संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव कोटा एवं तखतपुर विकासखण्ड के लिए बीज, उर्वरक एवं कीट नियंत्रण के नोडल अधिकारी होंगे। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पी.एल.उपाध्याय बीज, कल्चर के सहायक नोडल अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर.आर.जायसवाल उर्वरक, कीटनियंत्रण के सहायक नोडल अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय धीरज कल्चर के सहायक अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खेमराज शर्मा बीज के सहायक अधिकारी एवं वाहन चालक भरत गुप्ता, भृत्य श्री प्रकाश सहायक होंगे।

जिले में 30 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे : परिवहन विभाग द्वारा जिले में 30 नये परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। इन केन्द्रों के जरिये वाहन चालकों के लिये नये लर्निंग लाईसेंस बनाये जाएंगे। सुविधा केन्द्र खोलने के इच्छुक लोगों अथवा संस्थाओं से आवेदन लेने का काम 11 मई से शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि  27 मई को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन सीपत रोड लगरा स्थित आरटीओ कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में रखे बॉक्स में जमा कराये जा सकते हैं। जिले में प्रस्तावित 30 सुविधा केन्द्रों में कलेक्टर कार्यालय के आस-पास, राजेन्द्र नगर, जरहाभांठा, मंगला, उसलापुर, व्यापार विहार, चुचुहियापारा, तोरवा, तेलीपारा, जूना बिलासपुर, तारबहार, मोपका, राजकिशोर नगर, अशोक नगर, दयालबंद, रतनपुर, सकरी, तिफरा, बोदरी, मल्हार, बिल्हा, कोटा, मस्तुरी, जोंधरा, तखतपुर, सीपत, कोनी, बेलतरा, बेलगहना शामिल हैं। जिला परिवहन अधिकारी बेक ने बताया कि 30 मई को आवेदन पत्र पेटी खोले जाएंगे एवं छटनी की जायेगी। छांटने के बाद 1 जून को पात्र आवेदकों की सूची जारी की जायेगी। सूची पर दावा एवं आपत्ति लेने का काम 2 एवं 3 जून तक किया जा सकेगा। इसके उपरांत पात्र आवेदकों द्वारा प्रस्तावित की गई स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया जायेगा। भौतिक निरीक्षण के बाद पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 9 जून को किया जायेगा। आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200 रूपये ऑनलाईन माध्यम से जमा किया जायेगा। विस्तृत जानकारी सरकारी वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त की जा सकती है। परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने हेतु कोई व्यक्ति, संगठन, संघ, पंजीकृत स्व सहायता समूह, सहकारी समिति अथवा विविध ईकाई आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कार्यपालक निदेशक ने शहर के उपकेन्द्रों का किया निरीक्षण, फीडरों में आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
Next post समाज के सभी वर्गों को जीवन यापन बेहतर ढंग से करने विभिन्न योजनाएं का संचालन कर रही कांग्रेस सरकार : महापौर
error: Content is protected !!