May 11, 2024

समाज के सभी वर्गों को जीवन यापन बेहतर ढंग से करने विभिन्न योजनाएं का संचालन कर रही कांग्रेस सरकार : महापौर

बिलासपुर.  स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से बिलासपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में शहरी पथ विक्रेताओं को छोटे-छोटे व्यापार करने के लिए डे एन यू एल एम के माध्यम से पंजीयन कराते हैं उन सभी को पंजीयन के रूप में विक्रय प्रमाण पत्र मंगलवार को  नगर पालिक निगम के विकास भवन फर्स्ट फ्लोर दृष्टि सभाकक्ष में  महापौर रामशरण यादव तथा सभापति  शेख नजीरुद्दीन के  हाथों से प्रदान किया गया साथ ही मेयर इन काउंसिल के  सदस्य वरिष्ठ पार्षद राजेश शुक्ला ,सीताराम जयसवाल, अजय यादव भी मौजूद थे पार्षद साथियों में  साईं भास्कर,अब्दुल खान एवं अधिकारियों में उपायुक्त  सती कुमार यादव , डे एनयूएलएम की मिशन प्रबंधक  मुसर्रत नाज़ उपस्थित रहीं इनके अलावा बड़ी संख्या हितग्राही शहरी पथ विक्रेता विक्रय प्रमाण पत्र लेने के लिए दृष्टि सभाकक्ष पहुंचे थे महापौर  रामशरण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के साथियों को जीवन यापन बेहतर ढंग से करने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है उनमें से ही एक स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के अंतर्गत लोगों को स्ट्रीट वेंडर के रूप में पंजीकृत करने हेतु विक्रय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है शहर के सभी गरीब वर्ग से संबंध रखने वाले हमारे साथी विक्रय प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
Next post पूरा भरोसा जीरम की जांच भी होगी सच भी सामने आयेगा : कांग्रेस
error: Content is protected !!