हाई स्कूल व मिडिल स्कूल में शिक्षक नदारद, ग्रामीणों ने स्कूल में किया ताला बंद

बेलतरा. बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने की वजह से बेलतरा संकुल के स्कूलों में आए दिन शिक्षक नदारद रहते हैं । जहां पर विभागीय अधिकारी अंतिम छोर होने की वजह से कभी स्कूलों में निरीक्षण करने नही पहचते है। जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था ठप है । ऐसा ही एक मामला बिल्हा ब्लॉक के बांका स्कूल का प्रकाश में आया है। जहां पर ग्रामीणों ने शिक्षकों के नदारद रहने पर स्कूल में ताला बंद कर दिया । इसकी जानकारी उन्होंने बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी को भी दिया है ।अब सवाल उठता है कि विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद से कब जागेंगे।
गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बांका के शासकीय हाईस्कूल और मिडिल स्कूल में आए दिन शिक्षक नदारद रहते हैं । जिसकी जानकारी बच्चे लगातार अपने पालकों को दे रहे थे । गुरुवार 12 सितंबर को स्कूल तो खुला है । लेकिन शिक्षको के नदारद रहने से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । जोकि इस स्कूल में पहुंचकर ताला बंद कर दीया है । इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण स्कूल के बाहर मैदान में पहुंच गए है जहां पर से उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले का जानकारी दिया है । तब उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच के लिए बिल्हा बीईओ को भेजा जा रहा है । जिनका ग्रामीणों इंतजार कर रहे हैं । बताया जाता है कि शासकी हाई स्कूल बांका में 5 शिक्षक है । जिसमें 2 शिक्षक को शिक्षा विभाग ने अन्य स्थानों पर अटैच कर दिया है । इन स्कूलों में 140 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है । जहां पर स्कूल की छुट्टी समय से पहले कर दी जाती है । वही जो 3 शिक्षक है । उनके आने जाने का कोई समय सीमा नहीं है । जिसके चलते बच्चों की कोर्स अधूरी है । इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांका में भी 80 छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं । जहां 3 शिक्षक पदस्थ है । लेकिन आए दिन प्रधान पाठक व शिक्षक नदारद रहते हैं । अब सवाल उठता है कि ऐसे में बच्चे परीक्षा देकर कैसे पास हो पाएंगे । क्योंकि परीक्षा उनके सर पर है । यह क्षेत्र बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर में होने की वजह से इस क्षेत्र के स्कूलों से शिक्षक हमेशा समय बे समय आए दिन नदारद रहते हैं । ग्राम पंचायत बांका के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक आए दिन नदारद रहते हैं । वहीं 2 शिक्षक अभी तक अटैच में हैं । जिससे बांका हाई स्कूल 3 शिक्षकों के भरोसे चल रहा है । जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं । हाई स्कूल बांका में लगभग 40 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं । पूर्व माध्यमिक शाला में 80 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं । इसी तरह बेलतरा संकुल क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है की इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ । ग्राम सभा में भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई थी । तब कुछ लोग स्कूल जाकर शिक्षकों से इस संबंध में चेतावनी दिया था । तब दोनों ही स्कूलों में सुधार हुआ था । लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से उसी ढर्रे पर हाईस्कूल और मिडिल स्कूल चलने लगा । जिसे लेकर बच्चों के पालक काफी चिंतित है । इन दोनों स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चरम सीमा पर है। जल्दी शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो पालक अपने बच्चों को लेकर कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में पहुंचकर इसकी शिकायत करने की बात कह रहे हैं ।