December 27, 2019
हैलोजन फटा फोटोकेराटिस से 181 लोगों की आंखों में परेशानी,30 का सिम्स में चल रहा इलाज
बिलासपुर. शहर से लगे सीपत क्षेत्र में ग्राम पंचायत देवरी पन्धी से आई इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है,जहां चाइनिज हैलोजन लाइट से निकलने वाले हानिकारक तत्वों की वजह से गाँव के लगभग 181 से अधिक लोगो की आंखों में प्रभाव पड़ा है,मालूम हो की देवरी पन्धी में नवधा रामायण का आयोजन चल रहा है,जहाँ कथा के पांचवे दिन पंडाल में लगे चाइनिज हैलोजन लाइट फटने लगे और इसके बाद भी वो बंद नही हुए और देखते ही देखते इतने तकरीबन 181 से अधिक ग्रामीणों को प्रभावित कर दिया,घटना शाम 7 बजे के आस पास की बताई जा रही है,जिसके बाद आज पूरे गाँव में इसका असर देखने को मिला और ग्रामीण सीपत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी हुई और कैम्प लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 30 ग्रामीणों की हालत खराब है, जिन्हें आनन फानन में सिम्स रिफर किया गया है,जहाँ उनका उपचार शुरू हो गया है,वही अन्य ग्रामीणों का परीक्षण भी विभाग द्वारा किया जा रहा है,ताकि सही समय पर उपचार किया जा सके।चूंकि मामला गंभीर और बड़ा है, जिसकी सूचना मिलते ही पूरा स्वास्थ्य विभाग राहत और उपचार के कार्यो में जुट गया है,मौके पर कैम्प लगाने के अलावा सीएचएमओ,बीएमओ सहित अन्य अधिकारी पहुँच कर स्थिति का जायजा ले रहे है।