हॉस्टल का किराया वसूलने के विरोध में आगे आई अभाविप
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर के द्वारा जिला कलेक्टर को वृहद् छात्र हितों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसके तहत तीन मांगे रखी गयीं जिसमे प्रायवेट हॉस्टल व मकानों में किराए से रह रहे छात्रों के द्वारा मकान मालिकों द्वारा वसूले जा रहे किराए का विरोध किया गया। इसके अलावा जिस प्रकार निजी विद्यालयों के द्वारा अभिभावकों पर फीस वसूलने के लिये दबाव डाला जा रहा उसका भी विरोध किया ।तथा यह मांग की कि किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि का प्रारम्भ स्थिति के पूर्णतः सामान्य होने के बाद ही किया जाए।इस अवसर पर प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा ने कहा कि “शहर में पढ़ने वाले छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैँ ,जो लॉकडाउन की वजह से मकान का किराया दे पाने में असमर्थ हैँ । ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाए ,कि उन्हें कोई समस्या न हो”ज्ञापन देने आये पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी जी ने बताया कि”जिस प्रकार से निजी स्कूलों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है वह निंदनीय है। और इसका हम विरोध करते हैँ” इस अवसर पर महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया कि “हमने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि का प्रारम्भ स्थितयों के पूरे तरीके से सामान्य होने के बाद ही किया जाए ज्ञापन सौपने मे प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,शुभम शेंडे,महानगर कार्यालय प्रमुख़ प्रकाश श्रीवास आदि उपस्थित थे।